वजीरगंज, गोंडा I एम.एस.ओ के संविधान में “पैगाम-ए-अमन” कांफ्रेंस वजीर गंज स्तिथ जामिया इमाम-ए-आज़म हबीब नगर में आयोजित की गयी, जिसमे कॉलेज के छात्रों व नौजवानों ने हिस्सा लियI एम.एस.ओ की प्रदेश व्यापी छात्रों व नौजवानों को जागरूक करनेकी मुहीम के तहत लखनऊ, कानपुर, बरेली के बाद, गोंडा की ज़मीन पर यह चौथी मीटिंग है I इसके बाद बहराइच, फैज़ाबाद, बलरामपुर तथा लखीमपुर में इस तरह की मीटिंग और कैंपस आयोजित किये जायेंगे I कार्यक्रम का उदघाटन ग्रीम वर्ल्ड स्कूल के डायरेक्टर श्री आफताब आलम ने किया I कार्यक्रम संयोजक एम.एस.ओ के प्रादेशिक सह-संयोजक अबू अशरफ ने कहा की एम.एस.ओ देश भर में सभी स्कूल, कॉलेज व यूनिवर्सिटीज में छात्रों के साथ मिल कर उनके बीच नैतिकता की मुहीम चला रही है ताकि छात्रों के बीच पनप रही बुराइयाँ ख़त्म की जा सके एवं छात्र शक्ति का सदुपयोग समाज अवं देश हित में किया जा सके I अशरफ ने बताया की एम.एस.ओ मोरल रेवोलुशन कैम्पेन देश भर में चला रही है इसके साथ ही एम.एस.ओ तालीम बेदारी मुहीम के तहत मुल्क भर में “एजुकेशन अवारनेस कैम्पेन” चला रही है I अशरफ ने अपने उद्बोधन में नौजवानों से सूफी संतो की सूफीवाद की बहुप्रशंशित व प्रचिलित विचारधारा को आम करने का आवाहन किया, उन्होने कहा मुस्लिम नौजवानों को शिक्षा के मैदान में आगे आना होगा, तभी मुस्लिम समाज की दयनीय स्तिथि से निपटा जा सकता हैI उन्होने कहा की एम.एस.ओ के द्वारा दहशतगर्दी के खिलाफ चलाये जा रहे मुहीम को और अधिक तेज़ करने की ज़रूरत हैI
मुख्य वक्ता मदरसा इमाम-ए-आज़म के मैनेजर मौलाना हामिद रज़ा ने इस्लाम को जीवन जीने का बहतरीन मार्ग बताते हुए मुसलमानों से अपील की कि वह सूफीवाद को जीवन में उतारे I उन्होने कहा कि मुसलमान को व्यवहार पर बहुत ध्यान देने की ज़रुरत है I जब तक हम अपने व्यवहार में भ्रष्ट रहेंगे और धर्म की रीति रिवाज़ निभाते रहेंगे तो यह कर्मकांड बनकर रह जाएगा I इस्लाम में न्याय की कसौटी व्यवहार यानी चरित्र हैI यदि चरित्र नहीं तो मुसलमान स्वयं को इस्लाम में पूर्ण समर्पित होने का दावा नहीं कर सकता I उन्होने विशेषकर युवाओं से अपील करते हुए कहा की उन्हे अपना कार्यकलाप, लेन देन व्यवहार में इस्लाम को जीवन में उतारना चाहिए I सम्मलेन के उपस्थित दुसरे वक्ताओ ने कहा की मुसलमान सबसे अच्छा इंसान बन कर दिखाए क्यों की इल्म और अच्छाई से आप अब्दुल कलम जैसी शक्शियत बन सकते हैंI उन्होने याद दिलाया की पैगम्बर मुहम्मद साहब ने हमसे कहा है कि शिक्षा के लिए चीन जाना पडे तो जाना चाहिए इसलिए युवाओं को समय नष्ट नहीं करना चाहिए और तकनीक का फायदा उठा कर मुख्यधारा में आना चाहिएI
कार्यक्रम के अंत में मुल्क में अमन व शांति के लिए दुआ के साथ लोगों से साम्प्रदायिक सौहार्द्य बनाये रखने की अपील की गयीI
यूपी में योगी सरकार का सरकारी कर्मचारियों बड़ा...
महाकुंभ-महाशिवरात्रि पर गोरखपुर से योगी ने की...
महाकुंभ माघ पूर्णिमा में 73 लाख लोगों ने डुबकी लगाई...
पीएम मोदी ने संगम में डुबकी लगाई, प्रयागराज में...
महाकुंभ भगदड़ हादसा या साजिश? AI कैमरे में नजर आए...
महाकुंभ भगदड़ में अब तक 30 की मौत - बैरिकेडिंग टूटने...