प्रदेश के युवा कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उपेन्द्र तिवारी ने की जा रही व्यवस्थाओं से अवगत कराया
लखनऊ:-भारत सरकार के युवा कार्य एवं खेल राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) किरेन रिजिजू ने आज यहां आगामी 12 से 16 जनवरी तक आयोजित होने वाले 23वें ‘राष्ट्रीय युवा महोत्सव’ की उद्घाटन संबंधी तैयारियों का जायजा लिया। केन्द्रीय खेल मंत्री ने आज यहां गोमती नगर स्थित इकाना स्टेडियम में इस महोत्सव के उद्घाटन के लिए की जा रही व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण किया। इस अवसर पर प्रदेश के खेल एवं युवा कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उपेन्द्र तिवारी तथा होमगार्ड एवं प्रान्तीय रक्षक दल मंत्री चेतन चैहान एवं युवा कल्याण विभाग की प्रमुख सचिव श्रीमती डिम्पल वर्मा भी उपस्थित थीं।
केन्द्रीय मंत्री ने इकाना स्टेडियम के निरीक्षण के उपरान्त कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा ‘राष्ट्रीय युवा महोत्सव’ के संबंध में की जा रही बेहतर व्यवस्थाओं से वह संतुष्ट हैं। उन्होंने आशा व्यक्त की कि आज तक जितने राष्ट्रीय युवा महोत्सव हुए हैं, उनमें लखनऊ में आयोजित होने वाला 23वां राष्ट्रीय युवा महोत्सव सर्वाधिक उत्कृष्ट होगा और देश के युवाओं को जोड़कर उनकी एकता और बंधुत्व को और मजबूत करेगा। उन्होंने कहा कि महोत्सव के लिए केन्द्रीय युवा मंत्रालय द्वारा इस आयोजन को सफल बनाने में हर संभव सहयोग किया जायेगा।
निरीक्षण के दौरान केन्द्रीय खेल मंत्री श्री रिजिजू को प्रदेश के युवा कल्याण एवं खेल राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उपेन्द्र तिवारी ने इकाना स्टेडियम में की जा रही व्यवस्थाओं और आयोजित होने वाले विविध कार्यक्रमों की जानकारी दी। उन्होंने केन्द्रीय मंत्री को युवा महोत्सव के आयोजन के संबंध में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि महोत्सव के सफल आयोजन हेतु इस प्रकार की व्यवस्था की गयी है कि देश के विभिन्न राज्यों से आने वाले युवाओं और अतिथियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो और वे उत्तर प्रदेश की सकारात्मक और प्रगतिशील छवि अपने साथ लेकर जाएं।
निरीक्षण के समय खेल निदेशक आर0पी0 सिंह सहित अनेक वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।
महाकुंभ-महाशिवरात्रि पर गोरखपुर से योगी ने की...
महाकुंभ माघ पूर्णिमा में 73 लाख लोगों ने डुबकी लगाई...
पीएम मोदी ने संगम में डुबकी लगाई, प्रयागराज में...
महाकुंभ भगदड़ हादसा या साजिश? AI कैमरे में नजर आए...
महाकुंभ भगदड़ में अब तक 30 की मौत - बैरिकेडिंग टूटने...
महाकुंभ में बसंत पंचमी 3 फरवरी को होगा तीसरा अमृत...