लखनऊ-कद और पद देखकर अलाव के लिये नगर निगम लकडी दे रहा है। यह हम नही कह रहे है बल्कि इस संवाददाता को नगर निगम जोन चार की मिली उस लिस्ट के भौतिक सत्यापन से हो जाती है जिसको देखने के बाद यह कहना गलत नही होगा कि नगर निगम कद और पद देखकर अलाव के लिये जोन चार मे लकडी डाल रहा है।
देखा जाये तो जोन चार की लिस्ट मे सांसद,विधायक,ब्यूरोक्रेट और एैसे एैसे नाम है जिनको अलाव के लिये लकडी की जरूरत ही नही होनी चाहिये ये वह लोग जो गर्मियो मे एयर कन्डीशन तो जाडो मे हीटर और ब्लोअर मे रहते है। तब सवाल पैदा होता है कि गरीबो और बेसहारा लोगो के अलाव के लकडियो को इन महानुभावो के चैखट पर नगर निगम क्यो डाल रहा है। पडताल करने पर पहली बात जो पता चला वह यह कि इन वीवीआईपी लोगो के यहाॅ अपना नम्बर बढाने के उददेश्य से नगर निगम के लोग गरीबो के इन लकडियो को डलवा देते है और दूसरी बात जो सामने आयी वह यह कि कुछ एैसे वीवीआईपी भी है जो गरीबो के लकडियो को अपने धर के सामने जलवा कर अपना शान समझते है।
देखने मे आया कि जो वीवीआईपी अपने धरो के सामने अलाव जलवाते है वह अलाव सिर्फ वीवीआईपी के गार्ड तापते है उन जगहो पर कोई आम आदमी या कोई रिक्शा वाला आग तापने चला जाता है तो गार्ड उनको भगा देते है।
ज्ञात होना चाहिये कि नगर निगम जिन राजनीतिक लोगो और अफसरशाही को खुश करने के लिये उनके धरो के बाहर अलाव के लिये लकडी डाल रहा है वह लकडी गरीबो के नाम पर खरीदी जा रही है और यह खरीद पूरे जाडे मे लाखो मे नही बल्कि करोडो मे होती है। गरीबो के नाम पर करोडो की लकडी खरीद कर वीवीआईपी लोगो के धरो के दरवाजे पर अलाव जलाकर नगर निगम गरीब और बेसहारा लोगो को बेसहारा ही छोड देना चाह रहा है। जबकि प्रदेश के मुख्यमन्त्री हर सम्भव प्रयास कर रहे कि गरीबो और बेसहारो को सहारा मिलता रहे।
कहने को तो नगर निगम जोन चार मे 90 जगहो पर अलाव जलाने की बात कहता है मगर चुन्निदा वीवीआईपी को छोडकर सिर्फ सात आठ जगहो पर यह अलाव जल रहा है। संवाददाता ने देखा तो रेलवे स्टेशन गोमती नगर, हैनिमैन चैराहा, मनोज पान्डे चैराहा, सिटी मान्टेशरी स्कुल के सामने मार्केट मे, शंकर चैराहा और तमाम उन जगहो पर अलाव नही जल रहा थी जो लिस्ट मे नाम दर्ज है।
किसके आदेश पर गरीबो के लकडियो को वीवीआईपी लोगो के दरवाजे पर डाला जा रहा है ये बात पूछने के लिये इस संवाददाता ने जोनल अधिकारी राजेश सिंह इन्जिनियर महेश वर्मा और जूनियर इन्जिनियर सुरेश मिश्रा को कई फोन किया मगर उन्होने फोन नही उठाया।.......जारी
लिंक पर क्लिक करे
गरीबो के अलाव वाली लकडियो पर नगर निगम डाल रहा है डाका
झांसी में हुआ हादसा खिड़की तोड़कर बाहर निकाले...
इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में पूर्व मंत्री आशुतोष...
वाराणसी में 20 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र...
Lucknow: दरिंदगी, कट्टरता और अराजकता के खिलाफ शहर में...
यूपी में ठंड की आहट…आज भी इन 26 जिलों में बारिश का...
UP में फिर तबादले; योगी सरकार ने 8 जिलों के पुलिस कप्तान...