जनाना पार्क अमीनाबाद, लखनऊ में बज्म-ए-ख्वातीन द्वारा सेना दिवस पर एक गोश्ठी एवं ड्राईंग व पेटिंग प्रतियोगिता का आयोजन का किया गया। उक्त कार्यक्रम में बज्म की सदर बेगम षहनाज सिद्रत ने कहा कि बज्मे ख्वातीन का मकसद कौमी एकजहती और देष की ख्वातीनों की तालीम है। आज यहीं ख्वातीनें अपने फौजी भाईयों की याद में आर्मी डे मना रही है। उन्होंने फील्ड मार्षल जनरल करिअप्पा और फील्ड मार्षल मानेकषा के त्याग को याद करते हुये कहा कि जैसे हमारे फौजी भाई सरहद पर देष की रक्षा कर रहे हैं, वैसे भी हमारी बहनों को भी समाज की रक्षा करनी है और कौमी एकजहती को आगे बढ़ाना है। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार की नीतियों से डरने की जरूरत नहीं है, चाहें वे सी0ए0ए0 या एन0आर0सी0 हो, क्योंकि मुसलमान अपने देष में सुरक्षित है। यह कानून सिर्फ हिंदुओं के लिए जो हमारे तीन पड़ोसी देषों में प्रताड़ित है।
उन्होंने स्पश्ट किया कि व्यक्ति विषेश को उसके पिता और दादा से संबंधित साक्ष्य प्रस्तुत करने की जरूरत है। इसके अलावा किसी और अन्य कागजात की आवष्यकता नहीं है। उन्होंने कहा कि वह सी0ए0ए0 या एन0आर0सी0 में उत्पन्न भ्रम को दूर करने के लिए परामर्ष उपब्ध करायेंगी तथा इनसे संबंधित दस्तावेजों के लिए भी लोगों की मदद करने की बात कही। उनकी इन्हीं बातों को आगे बढ़ाते हुये सुप्रीम कोर्ट की अधिवक्ता विश्णुमती सेन व हाईकोर्ट की अधिवक्ता रीता पाण्डेय ने भी सी0ए0ए0 या एन0आर0सी0 पर भ्रम दूर करने के साथ हर प्रकार की मदद करने की बात कहीं। अनवर जहां ने अपने विचार व्यक्त करते हुये कहा कि ख्वातीनों को खुद पढ़कर समाज को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करना होगा। कार्यक्रम के दौरान नूरबानों व आसिफा आदि ख्वातीनें ने कौमी तराना व देष प्रेम पर षायरी पेष की। कार्यक्रम में प्रतियोगी बच्चियों सबीना, आसीफा, सबीना, जिकरा, नूरी पठान, निषी, नूरबानों आदि बच्चों को विभिन्न प्रतियोगिता के लिए पुरस्कृत किया गया।
झांसी में हुआ हादसा खिड़की तोड़कर बाहर निकाले...
इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में पूर्व मंत्री आशुतोष...
वाराणसी में 20 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र...
Lucknow: दरिंदगी, कट्टरता और अराजकता के खिलाफ शहर में...
यूपी में ठंड की आहट…आज भी इन 26 जिलों में बारिश का...
UP में फिर तबादले; योगी सरकार ने 8 जिलों के पुलिस कप्तान...