दावोस: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने आज दावोस में वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (WEF) सम्मेलन से इतर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात की. इस दौरान दोनों नेताओं के बीच कश्मीर मामले पर भी चर्चा हुई. बैठक के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि हम भारत और पाकिस्तान के संबंध में कश्मीर को लेकर सोच रहे हैं और अगर हम मदद कर सकते हैं तो निश्चित रूप से ऐसा करेंगे.
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, ''कश्मीर के हालात पर हमारी नजर बनी हुई है, हम इसे नजदीक से देख रहे हैं.'' राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा, ''हमलोग ज्यादा व्यापार कर रहे हैं, कुछ बॉर्डर पर हम साथ में काम कर रहे हैं. हम कश्मीर पर भारत और पाकिस्तान में जो कुछ हो रहा है, उसपर बात कर रहे हैं. हम इसे देख रहे हैं और इसे फॉलो कर रहे हैं.''
जब उनसे पाकिस्तान दौरे को लेकर सवाल किया गया तो वह इसे टाल गए. ट्रंप से एक रिपोर्टर ने पूछा था कि क्या आप भारत दौरे के वक्त पाकिस्तान की भी यात्रा करेंगे? इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि हम अभी यहां बैठे हैं.
महाकुंभ-महाशिवरात्रि पर गोरखपुर से योगी ने की...
महाकुंभ माघ पूर्णिमा में 73 लाख लोगों ने डुबकी लगाई...
पीएम मोदी ने संगम में डुबकी लगाई, प्रयागराज में...
महाकुंभ भगदड़ हादसा या साजिश? AI कैमरे में नजर आए...
महाकुंभ भगदड़ में अब तक 30 की मौत - बैरिकेडिंग टूटने...
महाकुंभ में बसंत पंचमी 3 फरवरी को होगा तीसरा अमृत...