mumbai-यस बैंक के पूर्व सीईओ राणा कपूर के मुंबई के वर्ली स्थित घर (समुद्र महल) पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम छापेमारी कर रही है। यह छापेमारी यस बैंक में गहराई संकट के बाद की जा रही है। प्रवर्तन निदेशालय ने यस बैंक के संस्थापक राणा कपूर के खिलाफ धन शोधन रोकथाम अधिनियम के तहत मामला भी दर्ज किया है। वहीं, इससे पहले ईडी ने डीएचएपएल के कपिल धवन को मनी लॉन्ड्रिंग के केस और गैंगस्टर इकबाल मिर्ची से संबंध को लेकर गिरफ्तार किया था।
एक अधिकारी के मुताबिक, ईडी के पूर्व सीईओ राणा कपूर के घर शुक्रवार की रात ईडी छापेमारी कर रही है। ईडी के अधिकारी राणा कपूर से बैंक द्वारा डीएचएफएल को दिए गए लोन को लेकर पूछताछ कर रही है। निर्मला सीतारमण द्वारा डीएचएफएल का नाम लेने के बाद यह कार्रवाई की जा रही है। यस बैंक अगस्त, 2018 से संकट में है। उस समय रिजर्व बैंक ने बैंक के संचालन और ऋण से जुड़ी खामियों की वजह से तत्कालीन प्रमुख राणा कपूर को 31 जनवरी, 2019 तक पद छोड़ने को कहा था। उनके उत्तराधिकारी रवनीत गिल के नेतृत्व में बैंक ने संकटग्रस्त रिणों का की सूचना प्रकाशित की। बैंक को मार्च, 2019 की तिमाही में पहली बार घाटा हुआ।
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अनुसार दीवान हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड (डीएचएफएल) के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक कपिल वधावन ने गैंगस्टर इकबाल मिर्ची के साथ अवैध सौदे के लिये बड़ी राशि के शोधन में अहम भूमिका निभाई थी। मिर्ची की 2013 में लंदन में मौत हो गई थी। ईडी ने बताया कि डीएचएफएल से एक लाख काल्पनिक ग्राहकों को ऋण प्रदान करने के बहाने 12,773 करोड़ रुपए की राशि ली गई। प्रवर्तन निदेशालय के अनुसार इस कर्ज के एक हिस्से का इस्तेमाल मिर्ची को भुगतान के लिए किया गया।
झांसी में हुआ हादसा खिड़की तोड़कर बाहर निकाले...
इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में पूर्व मंत्री आशुतोष...
वाराणसी में 20 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र...
Lucknow: दरिंदगी, कट्टरता और अराजकता के खिलाफ शहर में...
यूपी में ठंड की आहट…आज भी इन 26 जिलों में बारिश का...
UP में फिर तबादले; योगी सरकार ने 8 जिलों के पुलिस कप्तान...