पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में रविवार को एक व्यक्ति की अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में मौत हो गई है। इस व्यक्ति को डायबिटीज थी। जानकारी के मुताबिक सऊदी अरब से लौटे व्यक्ति को एक दिन पहले ही अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
डॉक्टरों के मुताबिक बुखार, खांसी ओर जुकाम की वजह से उसे भर्ती किया गया था। स्वास्थ्य सेवा के निदेशक अजय चक्रवर्ती ने बताया कि कोरोनावायरस की जांच के लिए भेजे गए उसके नमूने की रिपोर्ट आना अभी बाकी है। ऐसे में हो सकता है कि जनारुल हक की मौत डायबिटीज से हुई हो।
उन्होंने बताया, 'इस व्यक्ति के शुगर का स्तर काफी ज्यादा बढ़ा हुआ था और उसे इंसुलिन लेनी पड़ रही थी। वह सऊदी अरब से लौटा था और पिछले 3-4 दिनों से उसके पास इंसुलिन लेने के लिए पैसा नहीं था।'
स्वास्थ्य सेवा निदेशक ने आगे बताया कि उसे बुखार के साथ खांसी-जुकाम भी था। उसे मुर्शिदाबाद मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के आइसोलेशन वार्ड में शनिवार को रखा गया था। रविवार को उसकी मौत हो गई। उन्होंने कहा कि हमें मेडिकल जांच की रिपोर्ट का इंतजार है। हालांकि कोरोनावायरस की वजह से मौत की संभावना काफी कम ही है। हक के अंतिम संस्कार को लेकर खास सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए हैं। उसके परिजनों को शव को छुने की अनुमति नहीं दी जाएगी क्योंकि वह खांसी से परेशान था। उसे सांस लेने में भी तकलीफ थी। सुपुर्द ए खाक के दौरान लोगों को मास्क और ग्लव्स पहनने को कहा गया है।
झांसी में हुआ हादसा खिड़की तोड़कर बाहर निकाले...
इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में पूर्व मंत्री आशुतोष...
वाराणसी में 20 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र...
Lucknow: दरिंदगी, कट्टरता और अराजकता के खिलाफ शहर में...
यूपी में ठंड की आहट…आज भी इन 26 जिलों में बारिश का...
UP में फिर तबादले; योगी सरकार ने 8 जिलों के पुलिस कप्तान...