LUCKNOW-उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी कल्याण निगम के समस्त कर्मचारियों का अनिश्चितकालीन हड़ताल का आज 37 दिन था जो पूर्व की भांति लगातार निडरता और जोश के साथ एकजुट होकर एवं और दिनों से अधिक उत्साह से अपने आंदोलन को भ्रष्ट अधिशासी निदेशक अशोक कुमार श्रीवास्तव के कक्ष के सामने जारी रखा और एक बार पुनः उसको चेतावनी देते हुए यह जता दिया है कि यदि हमारे बीच कुछ कमजोर नेता जिनके बारे में समस्त उत्तर प्रदेश के निगम कर्मचारियों को वर्ष 2018 की हड़ताल के समय से ही मालूम था कि यह लोग तानाशाह की ताकत व उसके दलालों की घमकियो के चलते कभी भी पलट सकते हैं क्योंकि इनके खून में नेताओं वाले एक भी गुण नहीं है जबकि इस बार भी इन्होंने मुख्यमंत्री को हड़ताल के समय जो मांगे रखी थी|
जिस मागं के लिए लगातार यह बुजदिल नेता 25 दिनों से माननीय मुख्यमंत्री सरकार व शासन से मांग कर रहे थे वह मांग थी कि इस भ्रष्ट अधिकारी अशोक कुमार श्रीवास्तव को तत्काल कर्मचारी कल्याण निगम के पद से हटाया जाए और हमारा वेतन जो पिछले 30 से 60 महीनों का बकाया हो गया है उसका भुगतान दिया जाए और आगे की वेतन को नियमित करा जाए, जिस भ्रष्टअधिकारी को यह सारे नेता पिछले 25 दिनों तक गाली देते रहे जिस अधिकारी को हटाने की मांग को लेकर यह अनिश्चितकालीन आंदोलन करते रहे उसी अधिकारी से एक वार्ता इन बुजदिल नेताओं ने दिनांक 16 मार्च 2020 को उन्हीं के कक्ष में की जिसमें इन नेताओं की एक भी बात भ्रष्ट अधिशासी निदेशक में नहीं मानी और इनको झूठा आश्वासन देकर वापिस भेज दिया क्योंकि वह भ्रष्ट अधिकारी अच्छी तरह जानता था कि जिस रजिस्टर्ड संघ के लेटर पैड पर मुख्यमंत्री को हड़ताल की नोटिस दी गई है उसमें अध्यक्ष एवं महामंत्री के बगैर कोई भी समझौता एवं वार्ता नहीं हो सकती है|
यह बात अच्छी तरह से गद्दार भी जानते थे, पर पलटुराम नेताओं को अपना स्वार्थ हल करने के लिए भ्रष्ट अधिशाषी निदेशक से वार्ता करने चले गए लेकिन जब भ्रष्ट अघिकारी ने यह देखा कि सघं के अध्यक्ष अमरीष कुमार वर्मा एवं महामंत्री मनोज कुमार श्रीवास्तव वार्ता में नहीं आए हैं तो क्या महा भ्रष्टाचारी जान गया कि अनिश्चितकालीन हड़ताल रुकने वाली नहीं है, और अब आने वाले दिनों में उत्तर प्रदेश के समस्त निगम कर्मचारियों के सामने उन गद्दारों के चेहरे होंगे जिन्होंने निगम के लगभग 700 कर्मचारियों साथ दुबारा धोखा दिया है, अब समय आ गया है कि जब उ0 प्र0 सरकार द्वारा लगाये गये पोस्टरों की तरह ही इन गद्दारों के पोस्टर आपको आने वाले दिनों में जवाहर भवन मे दिखेंगे |
समस्त कर्मचारी ने रोज की तरह आज फिर से कसम खाई है कि चाहे हम कर्मचारियों की इस हड़ताल में जान ही क्यों ना चली जाए पर जब तक माननीय मुख्यमंत्री जी भ्रष्ट अघिकारी अशोक कुमार श्रीवास्तव को कल्याण निगम से हटा नहीं देते हैं तब तक यह आंदोलन बदसूरत जारी रहेगा|
झांसी में हुआ हादसा खिड़की तोड़कर बाहर निकाले...
इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में पूर्व मंत्री आशुतोष...
वाराणसी में 20 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र...
Lucknow: दरिंदगी, कट्टरता और अराजकता के खिलाफ शहर में...
यूपी में ठंड की आहट…आज भी इन 26 जिलों में बारिश का...
UP में फिर तबादले; योगी सरकार ने 8 जिलों के पुलिस कप्तान...