कनिका कपूर की छठवीं रिपोर्ट नेगेटिव आई थी
लखनऊ. कोरोना संक्रमण को लेकर विवादों में आयी मशहूर बालीवुड गायिका कनिका कपूर की फैमिली हिस्ट्री को देखते हुए डॉक्टरों ने उनका प्लाज्मा लेने से इंकार कर दिया है. किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी की ब्लड ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन विभाग की अध्यक्ष डॉ. तूलिका चंद्रा ने मंगलवार को बताया, 'गायिका कपूर ने जो अपनी ‘फैमिली हिस्ट्री’ परिवार की चिकित्सा संबंधी जानकारी बतायी है, उसे देखते हुए अस्पताल ने क़ोरोना वायरस से संक्रमित लोगों के इलाज के लिए फ़िलहाल उनका प्लाज़्मा लेने से इनकार कर दिया है.
उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि फैमिली हिस्ट्री की जानकारी मीडिया को नहीं दी जा सकती क्योंकि यह नियमों के खिलाफ है. हालांकि, उन्होंने कहा कि भविष्य में शोध के लिये कनिका का प्लाज्मा लेने पर विचार किया जा सकता है. गौरतलब है कि कोरोना वायरस संक्रमण से ठीक होने के बाद कनिका कपूर ने 27 अप्रैल को कोरोना रोगियों के इलाज के लिये अपना प्लाज्मा दान करने का फैसला किया था.
दरअसल,मार्च महीने में सिंगर कनिका कपूर को कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. उनकी लगातार पांच जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई थीं. लेकिन बीते 6 अप्रैल को उनकी छठवीं रिपोर्ट नेगेटिव आई थी. इसके बाद वो ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो गई.
झांसी में हुआ हादसा खिड़की तोड़कर बाहर निकाले...
इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में पूर्व मंत्री आशुतोष...
वाराणसी में 20 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र...
Lucknow: दरिंदगी, कट्टरता और अराजकता के खिलाफ शहर में...
यूपी में ठंड की आहट…आज भी इन 26 जिलों में बारिश का...
UP में फिर तबादले; योगी सरकार ने 8 जिलों के पुलिस कप्तान...