सरकार ने राज्य कर्मियों को मिलने वाले नगर प्रतिकर भत्ता, सिर्फ सचिवालय कर्मियों को मिलने वाले सचिवालय भत्ता सहित आठ भत्तों को समाप्त कर दिया है। भत्तों को समाप्त करने से संबंधित शासनादेश अपर मुख्य सचिव वित्त संजीव मित्तल ने मंगलवार को जारी किया। इन भत्तों को समाप्त किए जाने से राज्य सरकार को सालाना करीब एक हजार करोड़ रुपये की बचत होने का अनुमान है। अकेले नगर प्रतिकर भत्ता के भुगतान पर ही 470 करोड़ रुपये सालाना खर्च होता रहा है।
ये भत्ते समाप्त किए गए
1. नगर प्रतिकार भत्ता
2. सचिवालय भत्ता
3. अवर अभियंताओं को प्रतिमाह मिलने वाला 400 रुपये विशेष भत्ता
4. पीडब्लूडी तथा अन्य अभियंत्रण विभागों में तैनात अधिकारियों व कर्मचारियों को मिलने वाला रिसर्च, अर्दली और डिजाइन भत्ता
5. सिंचाई विभाग तथा इसके जैसे अन्य अभियंत्रण विभागों के कर्मचारियों व अधिकारियों मिलने वाला आईएंडपी तथा अर्दली भत्ता
6. भविष्य निधि लेखों के रखरखाव करने वाले कर्मचारियों का प्रोत्साहन भत्ता
7. पुलिस विभाग की अपराध अनुसंधान शाखाओं के विशेष भत्ते
8. सचिवालय के समस्त विभागों में ई-गवर्नेंस के लिए विशेष सचिव तथा संयुक्त सचिव स्तर के दो अधिकारियों दिए जाने वाली प्रोत्साहन राशि
केंद्र सरकार भी नहीं देती है इन भत्तों को
कोविड-19 महामारी के कारण राज्य के राजस्व में भारी कमी आई है। इस महामारी को कम करने के लिए वित्तीय संसाधनों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा समाप्त किए गए भत्ते और जो भत्ते केंद्र सरकार में नहीं हैं, को राज्य में भी समाप्त किए जाने पर विचार किया गया। जिसके क्रम में नगर प्रतिकर भत्ता, सचिवालय भत्ता, भविष्य निधि रखरखाव के लिए प्रोत्साहन भत्ता, पुलिस की अनुसंधान शाखाओं के विशेष भत्ते, सचिवालय में ई गवर्नेंस के विकास के लिए प्रोत्साहन राशि, अवर अभियंताओं को मिलने वाला भत्ता, सिंचाई, पीडब्ल्यूडी तथा अन्य अभियंत्रण विभागों में अधिकारियों व कर्मचारियों के मिलने वाले रिसर्च, अर्दली तथा डिजाइन भत्ता को समाप्त किया जाता है। एक अप्रैल 2020 से ये भत्ते देय नहीं होंगे।
झांसी में हुआ हादसा खिड़की तोड़कर बाहर निकाले...
इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में पूर्व मंत्री आशुतोष...
वाराणसी में 20 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र...
Lucknow: दरिंदगी, कट्टरता और अराजकता के खिलाफ शहर में...
यूपी में ठंड की आहट…आज भी इन 26 जिलों में बारिश का...
UP में फिर तबादले; योगी सरकार ने 8 जिलों के पुलिस कप्तान...