NEW DELHI-केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को सेना प्रमुखों ने पूर्वी लद्दाख में भारत-चीन सीमा पर स्थिति के बारे में जानकारी दी। सोमवार को हुई इस बैठक में रक्षा मंत्री के साथ चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत और तीनों सेनाओं के प्रमुख भी थे।
सूत्रों ने बताया कि इस बैठक में राजनाथ सिंह को दोनों देशों के सैन्य कमांडरों के बीच चीन के मोल्डो में हुई बैठक के बारे में जानकारी दी गई। सूत्रों ने कहा कि इस विवाद का हल ढूंढने के लिए दोनों देशों के बीच वार्ताओं का दौर जारी रहेगा। राजनाथ सिंह ने इस मामले पर सीडीएस रावत और तीनों सेनाओं के प्रमुखों से भी चर्चा की। इससे पहले पिछले महीने भी रक्षा मंत्री ने सीडीएस और सेना प्रमुखों के साथ पूर्वी लद्दाख में चीन के साथ सीमा विवाद को लेकर बैठक की थी।
बता दें कि अभी तक दोनों देशों की सेनाओं के बीच वार्ता का कोई परिणाम नहीं निकल सका है। दोनों ही देश बातचीत के जरिए इस मुद्दे को सुलझाना चाहते हैं। चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने भी सोमवार को कहा कि दोनों देशों को संवाद के जरिए इसका समाधान खोजना चाहिए।
झांसी में हुआ हादसा खिड़की तोड़कर बाहर निकाले...
इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में पूर्व मंत्री आशुतोष...
वाराणसी में 20 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र...
Lucknow: दरिंदगी, कट्टरता और अराजकता के खिलाफ शहर में...
यूपी में ठंड की आहट…आज भी इन 26 जिलों में बारिश का...
UP में फिर तबादले; योगी सरकार ने 8 जिलों के पुलिस कप्तान...