जलशक्ति मंत्री ने बाढ़ कार्यो का किया स्थलीय ,
निरीक्षण बाढ़ क्षेत्र को जनहानि और धन हानि से बचाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है-जल शक्ति मंत्री
प्रदेश के जल शक्ति मंत्री डॉ. महेंद्र सिंह ने आज यहां जनपद बाराबंकी में बाढ़ कार्यो का स्थलीय निरीक्षण किया।जनपद में डाॅ महेन्द्र सिंह द्वारा टिकैतनगर स्थित, अलीनगर रानीमऊ बन्ध में पांच स्थानों पर ग्राम-सरायसुर्जन ग्राम-भैरोकोल, ग्राम-करौनी, ग्राम-इटहुवा पूरब मे बाढ खंण्ड बाराबंकी द्वारा बनवाये जा रहे बाढ़ सुरक्षात्मक कार्यो का निरीक्षण किया। मंत्री जी द्वारा कार्यो की प्रगति को और तीव्र करने व युद्ध स्तर पर एवं आगामी 10 दिनों के भीतर सभी स्परों को सुरक्षित स्तर तक पूर्ण कर लेने का आदेश एवं घाघरा नदी के किनारे चमतबनचपदम का कार्य बढ़ाने के आदेश बाढ खंण्ड के अभियन्ताओ को दिया है ।इसके साथ ही घाघरा सरयू नदी के किनारे को सुरक्षित करने के लिए पर परकुपाइंन लगाए जाने के कार्य को शीघ्रातिशीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया।
निरीक्षण के दौरान जल शक्ति मंत्री ने कहा कि कटान से बचाने के लिए सिचाईं विभाग बाढ़ नियंत्रण के द्वारा बहुत सारे कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र बहुत ही डेंजर जोन में है, इसको बचाने की दृष्टि से विभाग युद्ध स्तर पर काम कर रहा है। विभाग पूरी तत्परता से 24 घंटे काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि किसी भी तरीके से यहां की जमीन, जन हानि, धन हानि या किसी भी प्रकार की हानि से बचाने के लिए सुरक्षात्मक कार्य युद्ध स्तर पर किये जा रहे है। श्री सिंह ने कहा कि किसी प्रकार की लापरवाही बर्दास्त नही की जाएगी, संबंधित के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी।
निरीक्षण के समय प्रमुख अभियंता (परिकल्प एवम नियोजन) अशोक कुमार सिंह ,मुख्य अभियंता राकेश कुमार गुप्ता, अधीक्षण अभियंता संतोष कुमार सिंह ,अधिशाषी अभियन्ता बाढ़ उत्कर्ष भारद्वाज सहायक अभियंता राकेश भाष्कर अंकित सिंह धनंजय तिवारी राहुल नरायन अवर अभियन्ताओं को रात दिन एक करके प्रत्येक दशा में शीघ्राति शीघ्र स्परों के निर्माण कार्य पूरा कर लेने के आदेश देने के पश्चात जलशक्ती मन्त्री टेपरा गांव में बाढ खंण्ड द्वारा नदी के कटान को रोकने के लिये करवाये जा रहे कार्यों कर आदि का निरीक्षण किया। इस मौके पर उपजिलाधिकारी सिरौलीगौसपुर, अपर जिलासूचनाधिकारी सहित सम्बन्धित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
झांसी में हुआ हादसा खिड़की तोड़कर बाहर निकाले...
इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में पूर्व मंत्री आशुतोष...
वाराणसी में 20 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र...
Lucknow: दरिंदगी, कट्टरता और अराजकता के खिलाफ शहर में...
यूपी में ठंड की आहट…आज भी इन 26 जिलों में बारिश का...
UP में फिर तबादले; योगी सरकार ने 8 जिलों के पुलिस कप्तान...