Kanpur-कानपुर में संजीत यादव का अपहरण और हत्याकांड का खुलासा होने के बाद घर पर कोहराम मच गया। उसके पिता-मां और बहन का रो रोकर बुरा हाल हो गया। संजीत की बहन रुचि ने कहा मामले की हो सीबीआई जाॅच हो क्योकि उन लोगो को कानपुर पुलिस पर अब भरोसा नही है।
संजीत की बहन रुचि ने पुलिस की कार्यप्रणाली और पुलिस पर गम्भीर आरोप लगाए। संजीत की बहन रुचि ने कहा कि जब भाई का अपहरण हुआ तो उसने सबके दरवाजे पर गुहार लगाई। कोई अधिकारी नहीं बचा जिसके पास वह न गई हो मगर किसी ने नहीं सुनी। अब हालात यह हैं कि उसके घर का कोई सहारा नहीं बचा।
संजीत 22 जून की शाम तो लापता हुआ था। रातभर खोजबीन के बाद पिता ने 23 जून को बर्रा थाने की जनता नगर चैकी में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। आरोप भी लगाया था कि बेटे का अपहरण बर्रा विश्वबैंक के राहुल यादव ने किया। 24 की शाम को आशंका जताते हुए नामजद तहरीर लेकर चैकी पहुंचे। आरोप है कि तब चैकी इंचार्ज राजेश कुमार ने धमकी दी और कहा कि कहीं मौज-मस्ती करने गया होगा। किसी पर गलत आरोप लगाओगे तो भुगतना पड़ेगा।
शाम को पिता ने बर्रा थाने में तत्कालीन इंस्पेक्टर रणजीत राय से मुलाकात की। आरोप है कि उन्होंने कहा था, हथेली पर सरसों न जमाओ। तुम्हारा बेटा आ जाएगा। थाने से निराशा मिलने पर तत्कालीन सीओ गोविंदनगर मनोज गुप्ता और एसपी साउथ अपर्णा गुप्ता से भी शाम को मुलाकात की, लेकिन दोनों अधिकारियों ने मजबूर बाप के आंसुओं को नजरअंदाज कर दिया। 25 जून को पूरा परिवार एसएसपी दिनेश कुमार पी से मिला। चैकी इंचार्ज, बर्रा इंस्पेक्टर, सीओ गोविंदनगर और एसपी साउथ के दुर्व्यवहार को बताते हुए अपहरण की रिपोर्ट लिखने की फरियाद की। उनके आदेश पर 26 जून को दोपहर दो बजकर आठ मिनट पर बर्रा विश्वबैंक के राहुल यादव के खिलाफ अपहरण की रिपोर्ट दर्ज हुई।
झांसी में हुआ हादसा खिड़की तोड़कर बाहर निकाले...
इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में पूर्व मंत्री आशुतोष...
वाराणसी में 20 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र...
Lucknow: दरिंदगी, कट्टरता और अराजकता के खिलाफ शहर में...
यूपी में ठंड की आहट…आज भी इन 26 जिलों में बारिश का...
UP में फिर तबादले; योगी सरकार ने 8 जिलों के पुलिस कप्तान...