पंजाब में जहरीली शराब पीने से 48 लोगों की मौत हो गई। इनमें शुक्रवार को 30 मौतें तरनतारन, आठ बटाला और चार अमृतसर में हुई। अमृतसर में गुरुवार रात को भी जहरीली शराब पीकर छह लोगों ने दम तोड़ दिया था। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने इस मामले में जालंधर डिवीजन के कमिश्नर को न्यायिक जांच के आदेश दिए हैं। वहीं अमृतसर में पुलिस ने दो लोगों को नामजद करते हुए एक महिला बलविंदर कौर को गिरफ्तार कर लिया है। इसके अलावा तरनतारन में भी चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। सरकारी प्रवक्ता के अनुसार यह जांच डिवीजनल कमिश्नर जालंधर की तरफ से संयुक्त आबकारी एवं कर कमिश्नर पंजाब और संबंधित जिलों के एसपी (इन्वेस्टिगेशन) के साथ मिलकर की जाएगी। मुख्यमंत्री ने जांच को तेजी से पूरा करने के लिए डिवीजनल कमिश्नर जालंधर को कोई भी सिविल अफसर, पुलिस अफसर या किसी भी विशेषज्ञ की सेवाएं लेने के अधिकार दिए हैं।
उन्होंने वादा किया कि इस मामले में दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। घटना को गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री ने पुलिस को आदेश दिए कि सूबे में नकली शराब बनाने के काम पर शिकंजा कसते हुए तलाशी मुहिम शुरू की जाए।
वहीं, डीजीपी दिनकर गुप्ता ने बताया कि सबसे पहले 29 जून की रात को अमृतसर ग्रामीण पुलिस थाने तरसिक्का में पड़ते गांव मुछल और टांगरा से पांच मौतें सामने आईं थीं। फिर मौतों का यह सिलसिला बढ़ता चला गया।
महाकुंभ-महाशिवरात्रि पर गोरखपुर से योगी ने की...
महाकुंभ माघ पूर्णिमा में 73 लाख लोगों ने डुबकी लगाई...
पीएम मोदी ने संगम में डुबकी लगाई, प्रयागराज में...
महाकुंभ भगदड़ हादसा या साजिश? AI कैमरे में नजर आए...
महाकुंभ भगदड़ में अब तक 30 की मौत - बैरिकेडिंग टूटने...
महाकुंभ में बसंत पंचमी 3 फरवरी को होगा तीसरा अमृत...