बिहार सरकार के बाद अब महाराष्ट्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में कैविएट दाखिल की
सुप्रीम कोर्ट की एक सदस्यीय बेंच रिया चक्रवर्ती की याचिका पर 5 अगस्त को सुनवाई करेगी। अपनी याचिका में उन्होंने अपने खिलाफ एफआईआर के मामले को पटना से मुंबई ट्रांसफर करने की मांग की है। बता दें कि आज रिया वीडियो के जरिए सामने आई हैं और उन्होंने भगवान और न्याय पर भरोसा जताते हुए कहा कि जीत सत्य की होगी। वहीं, महाराष्ट्र सरकार ने उच्चतम न्यायालय में अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती की याचिका में एक कैविएट दाखिल की है। राज्य सरकार चाहती है कि सुशांत सिंह राजपूत की मृत्यु के मामले में अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती की याचिका पर कोई भी आदेश पारित करने से पहले उसका पक्ष भी सुना जाए।
वही दूसरी तरफ सुशांत सिंह राजपूत मामले को लेकर बिहार और महाराष्ट्र सरकार में ठन गई है। बिहार सरकार ने महाराष्ट्र सरकार पर मामले में सहयोग न करने का आरोप लगाया है। दूसरी तरफ मुंबई पहुंची बिहार पुलिस की तफ्तीश जारी है। यहां पुलिस टीम को मुंबई पुलिस की ओर से वाहन नहीं मिलने की बात भी सामने आई है। इसे लेकर आज पटना में पुलिस अधिकारियों की अहम बैठक भी हुई। वहीं इस मामले पर सियासी बयानबाजी भी जोरों पर है।
झांसी में हुआ हादसा खिड़की तोड़कर बाहर निकाले...
इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में पूर्व मंत्री आशुतोष...
वाराणसी में 20 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र...
Lucknow: दरिंदगी, कट्टरता और अराजकता के खिलाफ शहर में...
यूपी में ठंड की आहट…आज भी इन 26 जिलों में बारिश का...
UP में फिर तबादले; योगी सरकार ने 8 जिलों के पुलिस कप्तान...