Expressnews7

सुशान्त केस-दिशा सालियान मामले की फोल्डर डिलिट कर शक के धेरे मे आयी मुम्बई पुलिस

सुशान्त केस-दिशा सालियान मामले की फोल्डर डिलिट कर शक के धेरे मे आयी मुम्बई पुलिस

2020-08-03 16:40:01
सुशान्त केस-दिशा सालियान मामले की फोल्डर डिलिट कर शक के धेरे मे आयी मुम्बई पुलिस

मुम्बई पुलिस पर किसी रसूख वाले व्यक्ति को बचाने के लग रहे है आरोप
दिशा सालियान केश मे रिया केे भाई शोविक चक्रवर्ती,सूरज पंचैली, रोहन राय,दीप अजमेरा,इन्द्रनील वैध,हिमान्शु,दिशा के मंगेतर और अंकिता से होनी चाहिये पूछताछ
प्रमोद श्रीवास्तव
सुशांत सिंह राजपूत केश मे बिहार पुलिस को सहयोग न करने और दिशा सालियान केश की जानकारी न देने अब मुम्बई पुलिस शक के धेरे मे आ गयी है। मुंबई पुलिस का कहना था कि जिस फोल्डर में दिशा की मौत से संबंधित जानकारी और कागजात थे वह गलती से डिलिट हो गया। इस बात से साफ जाहिर होता है कि यह मामला बडे लोगो से नही बल्कि बहुत बडे लोगो से जुडाव रखता है इसलिये उस बडे आदमी को मुम्बई पुलिस बचाने मे कोई कोर कसर नही छोड रही है।
लगभग 50 दिन से कछुये की चाल चल रही मुम्बई पुलिस पर अब आरोप लगने लगा है कि वह किसी रसूख वाले व्यक्ति को बचा रही है। यही कारण है कि महाराष्ट सरकार सुशांत सिह केश को सीबीआई के हवाले नही कर रही है। वही दूसरी तरफ सुशान्त सिंह केश मे आज पटना से गये आईपीएस अधिकारी विनय तिवारी को कोरोना महामारी की आड लेकर कोरोन्टाइन करने से अब यह पूरी तरह सुनिश्चित हो गया कि मुम्बई पुलिस किसी के इशारे पर नाच रही है।
ज्ञात हो कि सुशांत सिंह राजपूत और उनकी पूर्व मैनेजर दिशा सलियान की मौत के मामले को बिहार पुलिस एक-दूसरे से जोड़कर देख रही है। इसी कड़ी में पटना पुलिस की टीम दिशा सलियान के घर गई थी लेकिन बिहार पुलिस को वहां कोई भी नहीं मिला।
दिशा सालियान केश का फोल्डर डिलिट कर सवालों के घेरे में आ गयी है मुंबई पुलिस-
आज पटना पुलिस की टीम दिशा की मौत से संबंधित जानकारी लेने मुंबई के मालवानी थाने पहुंची, लेकिन वहां मुंबई पुलिस ने किसी तरह की जानकारी देने से मना कर दिया। मुंबई पुलिस का कहना था कि जिस फोल्डर में दिशा की मौत से संबंधित जानकारी और कागजात थे वह गलती से डिलिट हो गया। एैसा कहकर मुम्बई पुलिस अब स्ंवय शक और सुबहा के दायरे मे आ गयी है। इतने महत्वपूर्ण केस की जानकारियां जिस फोल्डर में थीं वो इतनी आसानी से डिलीट कैसे हो गयीं। माना जा रहा है कि मुंबई पुलिस कोई बड़ा राज बिहार पुलिस से छिपा रही है।
सुत्रो की माने तो जब दिशा केश के बारे मे तहकीकात करने बिहार पुलिस मुंबई के मालवानी थाने पहुंची थी तभी किसी बडे रसूख वाले आदमी ने फोन कर बिहार पुलिस का सहयोग न करने की हिदायत मुम्बई पुलिस को दी थी।
दिशा सालियान की पार्टी दे सकते है अहम सुराग-
दिशा सालियान केश मे अहम सुराग उस पार्टी से मिल सकते है। जानकारो की माने तो पार्टी के दिन जिन लोगो के पार्टी मे शामिल होने की खबरे आ रही है उसमे मुख्यरूप से रोहन राय,दीप अजमेरा,इन्द्रनील वैध,हिमान्शु और दिशा का मंगेतर थे जिनसे कायदे से पूछताछ जरूरी है। इसके साथ ही दिशा मामले मे रिया के भाई शोवित और एक्टर सूरज पंचैली को भी पूछताछ के दायरे मे रखना चाहिये। सुत्रो के अनुसार पार्टी के दिन रात मे दिशा की दोस्त अंकिता ने लन्दन से दिशा को फोन किया था जिसके बाद वह तनाव मे आ गयी थी। इसलिये इस केश मे अंकिता का बयान भी काफी महत्वपूर्ण हो सकता है।
पता यह भी चला है कि दिशा सालियान और एक्टर सूरज पंचैली मे काफी नजदीकिया थी। खास जानकारी यह भी मिली है कि दिशा के पार्टी मे राजनीतिक गलियारो मे उची पहुच रखने वाले एक रसूखदार भी शामिल हुआ था।
सुत्रो की माने तो दिशा सालियान केश मे दिशा के काल डिटेल,वाटसअप मैसेज,टेस्क् मैसेज,बिल्डिग के सीसीटीवी फोटोज बहुत महत्वपूर्ण है।

Disha Salian's family issues statement over false news ...
मुम्बई पुलिस कछुये की चाल चलकर मामले मे कर रही है लीपापोती-
सुशान्त सिंह राजपूत मामले मे पिछले 50 दिनो से मुम्बई पुलिस जो लीपापोती कर रही है उससे साफ जाहिर होता है कि मुम्बई पुलिस इस मामले मे किसी को बचा रही है। बिहार पुलिस के मुम्बई जाने के बाद मीडिया मे मुम्बई पुलिस की जो छिछालेदर हुई है वह सबके सामने है। मीडिया मे जो रिर्पोट आ रही है उसको देखते हुये कोई भी अन्य प्रदेश की सरकार रहती तो जल्द से जल्द इस केश से अपना पिन्ड छुडाते हुये सीबीआई जाॅच की सिफारिश कर देती। मगर इतना सबकुछ होते हुये भी सुशान्त केश को सीबीआई को देने की सिफारिश न करने से एैसा लग रहा है कि महाराष्ट सरकार इस मामले को दबाने की कोशिश कर रही है।
सुत्रो की माने तो दिशा सालियान केश की पूरी गुत्थी अगर सुलझ गयी तो सुशान्त केश को सुलझाने मे ज्यादा समय नही लगेगा। सुत्रो की माने तो दिशा सालियान केश मे रिया चक्रवर्ती के भाई शोविक चक्रवर्ती,सूरज पंचैली, रोहन राय,दीप अजमेरा,इन्द्रनील वैध,हिमान्शु,दिशा के मंगेतर और दिशा की लन्दन वाली दोस्त अंकिता से अगर कायदे से पूछताछ हो जाती है तो दूध का दूध और पानी का पानी हो जायेगा।

इसके साथ ही सुशांत सिंह राजपूत के सबसे करीबी व रूम पार्टनर रहे सिद्धार्थ पिठानी और दीपेश को भी जाच की दायरे मे रखना चाहिये। कयोकि इन दोनो के पेट मे भी दिशा सालियान और सुशान्त सिंह केश के बारे मे बहुत बडा राज छुपा है।


झांसी में हुआ हादसा खिड़की तोड़कर बाहर निकाले नवजात

झांसी में हुआ हादसा खिड़की तोड़कर बाहर...

झांसी में हुआ हादसा खिड़की तोड़कर बाहर निकाले...

इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में पूर्व मंत्री आशुतोष टंडन की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि समारोह

इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में पूर्व मंत्री...

इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में पूर्व मंत्री आशुतोष...

वाराणसी में 20 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दौरा, लगाए गए विशेष बैनर

वाराणसी में 20 अक्टूबर को प्रधानमंत्री...

वाराणसी में 20 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र...

Lucknow: दरिंदगी, कट्टरता और अराजकता के खिलाफ शहर में होगा रावण दहन, रामलीला के बाद फूंका जाएगा लंकेश का पुतला

Lucknow: दरिंदगी, कट्टरता और अराजकता के खिलाफ...

Lucknow: दरिंदगी, कट्टरता और अराजकता के खिलाफ शहर में...

यूपी में ठंड की आहट…आज भी इन 26 जिलों में बारिश का अलर्ट, IMD ने दिया ये लेटेस्ट अपडेट

यूपी में ठंड की आहट…आज भी इन 26 जिलों में...

यूपी में ठंड की आहट…आज भी इन 26 जिलों में बारिश का...

UP में फिर तबादले; योगी सरकार ने 8 जिलों के पुलिस कप्तान समेत 17 IPS अफसर बदले,

UP में फिर तबादले; योगी सरकार ने 8 जिलों के...

UP में फिर तबादले; योगी सरकार ने 8 जिलों के पुलिस कप्तान...

ExpressNews7