पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत के समय का जिक्र नहीं
सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद उनके एक दोस्त गणेश हीवरकर ने इस मामले में जो दावा किया है वह बेहद चौंकाने वाला है। उनका कहना है बीते 14 जून को एक बड़ी पार्टी हुई थी। उसमें कई नामी-गिरामी हस्तियां शामिल हुई थीं। उस पार्टी में बहुत कुछ हुआ था जिसके बारे में सुशांत सबकुछ जानते थे। इस मामले में संदीप नाम के एक शख्स का नाम भी गणेश लिया था। उसने कहा कि संदीप भी काफी कुछ जानते हैं। दूसरी ओर गणेश का कहना है कि सुशांत दिशा सालियान की मौत को लेकर कोई राज जानते थे।
गणेश का कहना है कि सुशांत की आत्महत्या कर लेने की बात गलत है। वे आत्महत्या नहीं कर सकते थे। उन्हें पता है कि सुशांत के साथ किसने साजिश रची और वे उन सभी का नाम सामने लाएंगे। गणेश ने पुलिस से सुरक्षा की मांग भी की है। गौरतलब है कि सुशांत की मौत के कुछ ही दिनों बाद पार्टी वाली बात सामने आयी थी। पार्टी को लेकर तरह-तरह की चचाएं भी थीं।
सुशांत के करीबियों का आरोप है कि उनकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट में समय का जिक्र नहीं है। जबकि पीएम रिपोर्ट में इसका जिक्र होता है। सवाल यह है कि आखिर मौत की समय का जिक्र क्यों नहीं है।
महाकुंभ-महाशिवरात्रि पर गोरखपुर से योगी ने की...
महाकुंभ माघ पूर्णिमा में 73 लाख लोगों ने डुबकी लगाई...
पीएम मोदी ने संगम में डुबकी लगाई, प्रयागराज में...
महाकुंभ भगदड़ हादसा या साजिश? AI कैमरे में नजर आए...
महाकुंभ भगदड़ में अब तक 30 की मौत - बैरिकेडिंग टूटने...
महाकुंभ में बसंत पंचमी 3 फरवरी को होगा तीसरा अमृत...