सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले को लेकर सीबीआई पिछले 6 दिनों से लगातार सिद्धार्थ से पूछताछ कर रही है और आज सातवें दिन भी उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया गया है। सिद्धार्थ पिठानी से लगातार सीबीआई द्वारा सवाल जबाब करने से एैसा लग रहा है कि सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में उनके दोस्त सिद्धार्थ पिठानी के पेट मे जरूर कोई अहम राज छुपा है। पुलिस अधिकारी के मुताबिक, सिद्धार्थ पिठानी कैब से आज करीब नौ बजे कलिना में सांताक्रूज स्थित डीआरडीओ गेस्ट हाउस पहुंचे, जहां सीबीआई के अधिकारी रह रहे हैं।
बुधवार को भी सिद्धार्थ पिठानी से सीबीआई ने करीब 12 घंट तक पूछताछ की थी। वाटरस्टोन रिसॉर्ट के मैनेजर को भी बुधवार को डीआरडीओ गेस्ट हाउस जाते देखा गया था। बता दें कि इस रिसॉर्ट में कुछ समय के लिए सुशांत ठहरे थे। इतना ही नहीं, बुधवार को बांद्रा पुलिस की एक टीम भी गेस्ट हाउस पहुंची थी और करीब एक घंटे बाद वापस लौट गई।
सुशांत 14 जून को बांद्रा स्थिति मांट ब्लैंक अपार्टमेंट में अपने फ्लैट में मृत मिले थे। उस समय उनके फ्लैट में पिठानी, कुक नीरज सिंह और घरेलू सहायक दीपेश सावंत मौजूद थे।
सीबीआई की एक और टीम ने बुधवार को सरकारी कूपर अस्पताल का दौरा किया जहां राजपूत का पोस्टमॉर्टम किया गया था। सीबीआई अधिकारियों ने शुक्रवार को पिठानी और नीरज सिंह के बयान दर्ज किये थे। सूत्रों की मानें तो अब तक सिद्धार्थ पिठानी से सीबीआई करीब 50 घंटे से अधिक समय तक पूछताछ कर चुकी है।
झांसी में हुआ हादसा खिड़की तोड़कर बाहर निकाले...
इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में पूर्व मंत्री आशुतोष...
वाराणसी में 20 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र...
Lucknow: दरिंदगी, कट्टरता और अराजकता के खिलाफ शहर में...
यूपी में ठंड की आहट…आज भी इन 26 जिलों में बारिश का...
UP में फिर तबादले; योगी सरकार ने 8 जिलों के पुलिस कप्तान...