Lucknow-अपनी सेहत का राज़ बताने रेडियो मिर्ची के स्टूडियो पहुंची लखनऊ की पहली महिला मेयर संयुक्ता भाटिया और आर जे तृप्ति के साथ लाइव हुईं। करोना काल में मेयर ने लोगों से सेहतमंद बने रहने की अपील की । आर जे तृप्ति के पार्कों में व्यायाम के लिए संसाधन के बारे में सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा की ये सुविधा कई पार्कों में उपलब्ध है और नगर निगम शहर के कई पार्कों को चिन्हित कर व्यायाम के लिए इक्विपमेंट्स लगाने की बात की जिससे लखनऊ वासी इस फ्री सर्विस का लाभ उठा सकें और लखनऊ शहर सेहतमंद बने, साथ ही मेयर ने पार्कों में आरोग्य वाटिका बनाए जाने की बात भी कही जिसमें हर्बल पौधे लगाए जाएंगे ।
सेहतमंद सितम्बर के बारे में बताते हुए रेडियो मिर्ची के क्लस्टर प्रोग्रामिंग हेड ने बताया की ये कार्यक्रम लोगों को सही सेहत की सही जानकारी पहुंचाने और लोगों को सेहत के प्रति ज़िम्मेदार बनाने की एक पहल है और इसी के अंतर्गत रेडियो मिर्ची आर जे तृप्ति के शो पर लखनऊ के लिसनर्स के लिए हर रोज़ शाम 5 बजे से हेल्थ एक्सपर्ट्स को लाइव लाकर लोगों को सेहत सही रखने के टिप्स दे रहे हैं जिसमें डॉक्टर्स जैसे कार्डिओलॉजिस्ट्स, गैस्ट्रोलॉजिस्ट्स, डायटिसिअन्स, मेडिसिनल प्लांट के साइंटिस्ट्स, मेन्टल हेल्थ एक्सपर्ट, योग इंस्ट्रक्टर शामिल हैं और साथ ही टीवी की फेमस पर्सनालिटी कविता कौशिक और अनूप सोनी जैसे कई कलाकार भी शामिल हैं जो अपने फिटनेस की टिप्स लोगों तक पंहुचा रहे हैं ।
झांसी में हुआ हादसा खिड़की तोड़कर बाहर निकाले...
इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में पूर्व मंत्री आशुतोष...
वाराणसी में 20 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र...
Lucknow: दरिंदगी, कट्टरता और अराजकता के खिलाफ शहर में...
यूपी में ठंड की आहट…आज भी इन 26 जिलों में बारिश का...
UP में फिर तबादले; योगी सरकार ने 8 जिलों के पुलिस कप्तान...