सुशांत सिंह राजपूत केस की जांच देश की तीन प्रमुख एजेंसियां कर रही हैं। ऐसे में करीब- करीब हर दिन केस में कुछ न कुछ नया सामने आ रहा है। अब खबर सामने आई है कि सुशांत सिंह राजपूत का विसरा सही तरीके से प्रिजर्व नहीं किया गया था। जिससे ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (एम्स) की फॉरेंसिक टीम को जांच करने में मुश्किल हो रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ऐसा कहा जा रहा है कि मुंबई पुलिस या फिर सुशांत की ऑटोप्सी करने वाले कूपर अस्पताल के मेडिकल बोर्ड ने गंभीर लापरवाही बरती थी। ऐसे में एम्स की फॉरेंसिक टीम को कम और विकृत (डिजेनरैटिड) विसरा मिला है। जिसकी वजह से जांच में मुश्किल हो रही है। याद दिला दें कि एम्स की टीम अगले हफ्ते सुशांत की रिपोर्ट सीबीआई को सौंपेगी।
बता दें कि सुशांत की मौत के बाद से ही कई लोगों का ऐसा कहना रहा है कि अभिनेता ने आत्महत्या नहीं की थी और इसके पीछे कोई अन्य साजिश हो सकती है। शुरुआत में इस केस की जांच मुंबई पुलिस कर रही थी और इसे आत्महत्या करार दे दिया गया था। वहीं सुशांत के पिता केके सिंह की बिहार में दर्ज करवाई एफआईआर के बाद इस केस में मोड़ आया और ये मामला सीबीआई के पास पहुंचा। वहीं सीबीआई के कहने पर एम्स के फॉरेंसिक एक्सपर्ट से विसरा जांच शुरू करवाई गई थी।
महाकुंभ-महाशिवरात्रि पर गोरखपुर से योगी ने की...
महाकुंभ माघ पूर्णिमा में 73 लाख लोगों ने डुबकी लगाई...
पीएम मोदी ने संगम में डुबकी लगाई, प्रयागराज में...
महाकुंभ भगदड़ हादसा या साजिश? AI कैमरे में नजर आए...
महाकुंभ भगदड़ में अब तक 30 की मौत - बैरिकेडिंग टूटने...
महाकुंभ में बसंत पंचमी 3 फरवरी को होगा तीसरा अमृत...