बलरामपुर-बलरामपुर जिले के गैसड़ी कोतवाली के गांव में दलित छात्रा के साथ हुई दरिंदगी की घटना को सीएम योगी आदित्यनाथ ने गंभीरता से लिया है। रविवार को अपर मुख्य सचिव (गृह) अवनीश अवस्थी व एडीजी लॉ एंड आर्डर प्रशांत कुमार ने गांव पहुंचकर मृत छात्रा के परिजनों से मुलाकात की। शासन के दोनों अधिकारियों ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि अभियुक्तों पर रासुका लगाया जाएगा। साथ ही पूछताछ के लिए गिरफ्तार अभियुक्तों को पुलिस रिमांड पर भी लिया जाएगा। जो भी दोषी होगा उसके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। गांव की 22 वर्षीय दलित छात्रा के साथ पिछले मंगलवार को दरिंदगी की घटना घटित हुई थी, जिसमें छात्रा की मौत भी हो गई थी। गांव पहुंचकर दोनों अधिकारियों ने मृत छात्रा के परिजनों से मुलाकात की। उन्हें न्याय का भरोसा दिलाया।
अपर मुख्य सचिव (गृह) अवनीश अवस्थी ने कहा कि इस मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में भेजने की सिफारिश शासन से की जाएगी।
एडीजी लॉ एंड आर्डर प्रशांत कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री महिलाओं व बच्चियों के साथ हो रहे अपराध पर गंभीर हैं। यहां की घटना में अन्य कितने लोग शामिल हैं, इसकी जांच कराई जा रही है। घटना की सम्पूर्ण रिपोर्ट मुख्यमंत्री को सौंपी जाएगी। कहा कि ऐसी घटना को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है। जो भी लोग इस घटना में शामिल होंगे, जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
झांसी में हुआ हादसा खिड़की तोड़कर बाहर निकाले...
इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में पूर्व मंत्री आशुतोष...
वाराणसी में 20 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र...
Lucknow: दरिंदगी, कट्टरता और अराजकता के खिलाफ शहर में...
यूपी में ठंड की आहट…आज भी इन 26 जिलों में बारिश का...
UP में फिर तबादले; योगी सरकार ने 8 जिलों के पुलिस कप्तान...