लखनऊः-सचिव, भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग उत्तर प्रदेश डॉ० रोशन जैकब ने लखनऊ की मोहनलालगंज तहसील में रायल्टी की आड़ में हो रहे अवैध खनन के संबंध में प्राप्त शिकायत को वह बहुत गंभीरता से लिया है। शिकायत में स्वीकृत मात्रा से अधिक एवं मानक के विपरीत अवैध खनन किए जाने तथा परमिट की आड़ में किसानों के खेत से खनन किए जाने के आरोप लगाए गए हैं।
इस संबंध में डा०रोशन जैकब ने सम्बन्धित पट्टाधारक को जारी खनन परमिट को निलम्बित कर शिकायती पत्र मे उल्लिखित बिन्दुओं पर विस्तृत जांच करने के निर्देश जिला अधिकारी लखनऊ को दिये हैं। उन्होने जिला अधिकारी लखन ऊ को जारी परिपत्र मे कहा है कि यदि खनन परमिट प्राप्त किये बिना अथवा मानक के विपरीत खनन पाया जाता है, तो संबंधित के विरुद्ध एफ० आई०आर०दर्ज करने के साथ खनन परमिट को निरस्त कर विस्तृत जांच आख्या शासन को उपलब्ध कराया जाय,और इस प्रकार के अवैध खनन पर प्रभावी कार्यवाही हेतु सम्बन्धित प्रशासनिक अधिकारियों को भी निर्देशित किया जाय।
झांसी में हुआ हादसा खिड़की तोड़कर बाहर निकाले...
इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में पूर्व मंत्री आशुतोष...
वाराणसी में 20 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र...
Lucknow: दरिंदगी, कट्टरता और अराजकता के खिलाफ शहर में...
यूपी में ठंड की आहट…आज भी इन 26 जिलों में बारिश का...
UP में फिर तबादले; योगी सरकार ने 8 जिलों के पुलिस कप्तान...