खादी फुटवेयर को बढ़ावा देने के लिए फुटवेयर निर्माताओं को हर सम्भव सहयोग व मदद दी जायेगी-अपर मुख्य सचिव
प्रधानमंत्री जी के वोकल फाॅर लोकल संकल्प को पूरा करने में मिलेगी नई गति
लखनऊ:-अपर मुख्य सचिव, सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम तथा खादी एवं ग्रामोद्योग डा0 नवनीत सहगल ने उत्तर प्रदेश में खादी के वस्त्रांे की अपार सफलता के बाद अब शीघ्र ही खादी के फुटवेयर भी लोगों को आकर्षित करते नजर आयेंगे। राज्य सरकार खादी फुटवेयर को बढ़ावा देने के लिए फुटवेयर निर्माताओं को हर सम्भव सहयोग व मदद देगी।
डा0 सहगल ने यह बात आज निर्यात भवन खादी फुटवेयर इण्डस्ट्रीज द्वारा प्रस्तुत खादी फुटवेयर के प्रजेनटेशन के अवलोकन के उपरान्त कही। उन्होंने कहा कि प्रदेश में खादी परिधानों के साथ-साथ अब खादी फुटवेयर को प्रमोट किया जायेगा। खादी का नया अवतरण होगा और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के वोकल फाॅर लोकल संकल्प को पूरा करने में नई गति मिलेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश ही पूरे देश में खादी फुटवेयर की पहली इण्डस्ट्री होगी।
प्रस्तुतिकरण के दौरान खादी फुटवेयर इण्डस्ट्रीज के प्रतिनिधियों ने अवगत कराया कि खादी फुटवेयर के निर्माण में खादी को विशेष प्राथमिकता दी जायेगी। फुटवेयर आकर्षक एवं स्किन फ्रेंडली भी होंगे। प्रतिनिधियों ने आगरा जनपदा में खादी फुटवेयर इण्डस्ट्री की स्थापना की इच्छा प्रकट की। अपर मुख्य सचिव आश्वस्त किया कि उद्यम स्थापना में राज्य सरकार पूरा सहयोगी करेगी। साथ इस ही खादी फुटवेयर को ओ0डी0ओ0पी0 में शामिल किया जायेगा।
झांसी में हुआ हादसा खिड़की तोड़कर बाहर निकाले...
इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में पूर्व मंत्री आशुतोष...
वाराणसी में 20 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र...
Lucknow: दरिंदगी, कट्टरता और अराजकता के खिलाफ शहर में...
यूपी में ठंड की आहट…आज भी इन 26 जिलों में बारिश का...
UP में फिर तबादले; योगी सरकार ने 8 जिलों के पुलिस कप्तान...