चित्रकूट-चित्रकूट महर्षि बाल्मीकि आश्रम पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यहां के पर्यटन और सम्पूर्ण बुन्देलखण्ड का विकास सरकार की प्राथमिकता में है। उन्होंने कहा कि रामायण के रचयिता महार्षि बाल्मीकि व रामचरित मानस के रचयिता गोस्वामी तुलसीदास की जन्मभूमि को चित्रकूट से जोड़ा जाएगा। मुख्यमन्त्री ने कहा कि जल्द ही यहां एयरपोर्ट चालू होने जा रहा है, जिससे दूर-दूर से पर्यटक आ सकेंगे। उन्होंने कहा संपूर्ण बुंदेलखण्ड के विकास के लिए उनकी सरकार काम कर रही है, चित्रकूट उसमें सबसे ऊपर है।
मुख्यमंत्री ने जनसभा में कहा कि भगवान राम का चित्रकूट आज नए कदम बढ़ा रहा। यही रामराज्य है, जहां किसी प्रकार का कोई भेदभाव नहीं है। उन्होंने घोषणा की कि महार्षि बाल्मीकि के लालापुर और तुलसीदास के राजापुर को चैड़ी सड़कों से चित्रकूट से जोड़ने का काम शुरू होने वाला है, इसके बाद यहां आना-जाना आसान हो जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज रामायणकालीन अति प्राचीन परंपरा के वाहक दो ऋषियों की जयंती है। बाल्मीकि जी, जिन्होंने भगवान राम से साक्षात्कार कराया है और दूसरे राष्ट्रऋषि नानाजी जिन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को आत्मनिर्भर भारत की परिकल्पना दी। उन्होंने कहा हजारों वर्षों की विरासत को समेटे यह क्षेत्र रामायणकाल का स्मरण कराता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि लोग सनातन धर्म पर सवाल खड़े करते हैं। सनातन धर्म के मूल्यों को हजारों वर्ष तक अपनी साधना से वाल्मीकि जी ने सहेजा, मुख्यमंत्री ने कहा वह धन्य हैं कि आज उन्हें आश्रम में अखंड रामायण का पाठ कराने का मौका मिला। उन्होंने बताया कि प्रदेश के हर देव मंदिर में यह पाठ शुरू हो रहा है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आश्रम में अखण्ड रामायण पाठ का शुभारंभ किया। आश्रम में हवन के बाद उन्होंने गोमाता का पूजन भी किया।
यूपी में योगी सरकार का सरकारी कर्मचारियों बड़ा...
महाकुंभ-महाशिवरात्रि पर गोरखपुर से योगी ने की...
महाकुंभ माघ पूर्णिमा में 73 लाख लोगों ने डुबकी लगाई...
पीएम मोदी ने संगम में डुबकी लगाई, प्रयागराज में...
महाकुंभ भगदड़ हादसा या साजिश? AI कैमरे में नजर आए...
महाकुंभ भगदड़ में अब तक 30 की मौत - बैरिकेडिंग टूटने...