IPL 2020 के 55वें मैच में सोमवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को छह विकेट से हराकर दिल्ली कैपिटल्स ने ना सिर्फ प्लेऑफ के लिए अपना स्थान पक्का कर लिया, बल्कि अब वह अंकों के लिहाज से दूसरे नंबर पर भी पहुंच गई है। हालांकि इस हार के बावजूद बैंगलोर भी प्लेऑफ में पहुंच गई है।
जीत के लिए 153 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसे दिल्ली ने 6 गेंद शेष रहते चार विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। दिल्ली की तरफ से शिखर धवन ने 41 गेंदों में 54 और अजिंक्य रहाणे ने 46 गेंदों में 60 रनों की मूल्यवान पारी खेली। वहीं, बैंगलोर के लिए शाहबाज अहमद ने दो और मोहम्मद सिराज व वॉशिंगटन सुंदर ने एक-एक विकेट झटके।
दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीता और बैंगलोर को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। बैंगलोर ने निर्धारित 20 ओवर में अपने सात विकेट गंवाकर 152 रन बनाए। आरसीबी के लिए सलामी बल्लेबाजी देवदत्त पडीक्कल ने 41 गेंदों में 50 रनों का योगदान दिया। इसके अतिरिक्त जोश फिलिप ने 12, विराट कोहली ने 29, एबी डिविलियर्स ने 35 और शिवम दुबे ने 17 रनों की पारी खेली। दिल्ली की तरफ से इनरिच नॉर्टजे ने तीन विकेट चटकाए, जबकि कगिसो रबाडा ने दो और रविचंद्रन अश्विन ने एक विकेट हासिल किया।
बैंगलोर की टीम 14 मैचों में सात में जीत दर्ज करने में सफल रही है और सात मुकाबलों में उसे हार का मुंह देखना पड़ा है। वहीं, दिल्ली को अपने 14 मैचों में से आठ में जीत और छह में हार मिली है। इस तरह से बैंगलोर 14 अंकों के साथ प्वॉइंट टेबल में तीसरे नंबर पर है, जबकि दिल्ली 16 अंकों के साथ दूसरे पायदान पर काबिज है।
झांसी में हुआ हादसा खिड़की तोड़कर बाहर निकाले...
इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में पूर्व मंत्री आशुतोष...
वाराणसी में 20 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र...
Lucknow: दरिंदगी, कट्टरता और अराजकता के खिलाफ शहर में...
यूपी में ठंड की आहट…आज भी इन 26 जिलों में बारिश का...
UP में फिर तबादले; योगी सरकार ने 8 जिलों के पुलिस कप्तान...