कोरोना काल में लोक डाउन होने के कारण बच्चे कार्यक्रम में भाग नहीं ले पा रहे थे जिसके कारण आरजे डांस एकेडमी के द्वारा यूट्यूब टैलेंट शो बेस्ट परफॉर्मर ऑफ द ईयर का आयोजन किया गया जिसमें उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों से बच्चों ने भाग लिया.
इस कार्यक्रम में सभी प्रतिभागियों की वीडियो यूट्यूब चैनल आरजे एंटरटेनमेंट चैनल पर अपलोड की गई बच्चों की प्रतिभा को निर्णायक मंडली द्वारा परिणाम घोषित किया गया निर्णायक मंडली में नमिता सक्सेना(कविता), अलका पांडे(नृत्य) ,मेडी सिंह(नृत्य) ,मधु तिवारी(मॉडलिंग), नमृता भाटिया( मॉडलिंग),तरुण उप्रेती(ऐक्टिंग) रहे ।
कार्यक्रम में आरजे डांस एकेडमी की ब्रांड एंबेसडर निस्ठा सिंगल तथा बेस्ट परफॉर्मर ऑफ द ईयर की ब्रांड एंबेसडर पाखी ग्रोवर कार्यक्रम में उपस्थित रही कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रद्धा सिंघल तथा विशिष्ट अतिथि डॉ रूबी सिन्हा ,रवि कोतवाल, रितिक कुमार ,मुकेश मिश्रा ,अरुण कुमार त्रिवेदी मौजूद रहे संपूर्ण कार्यक्रम का मैनेजमेंट शिवानी पांडे तथा ग्राफिक डिजाइनर संयम सिंगर के द्वारा हुआ यूट्यूब के इस टैलेंट शो में गुंजन भाटिया यूट्यूब चैनल की टॉप विवर का टैग प्राप्त की नृत्य में प्रथम स्थान धृति महाजन, द्वितीय स्थान स्नेहा अनुरागी, तृतीय स्थान श्रेया बिंदल, चतुर्थ स्थान कृतिका शर्मा ,गायन में प्रथम स्थान प्रियांशी विश्वकर्मा ,द्वितीय स्थान सीमा विरमानी ,तृतीय स्थान कनक ,गुप्ता चित्रकला में प्रथम स्थान साक्षी विश्वकर्मा ,द्वितीय स्थान खुशी गौतम, तृतीय स्थान सुकन्या साहू, कविता में प्रथम स्थान पाखी ग्रोवर, द्वितीय स्थान उर्वी पांडे ,तृतीय स्थान फरान खान ,मॉडलिंग जूनियर में प्रथम स्थान उर्वी पांडे ,तृतीय स्थान इशिका श्रीवास्तव, तृतीय स्थान श्रेया बिंदल ,मॉडलिंग सीनियर कैटेगरी में प्रथम स्थान हर्ष केसरी ,द्वितीय स्थान कनक गुप्ता ,तृतीय स्थान स्मृति पटेल ,एक्टिंग कैटेगरी में प्रथम स्थान उर्वी पांडे, द्वितीय स्थान रंजीव चौबे रहे।
कार्यक्रम का आयोजन राम जी मिश्रा ने किया ।
झांसी में हुआ हादसा खिड़की तोड़कर बाहर निकाले...
इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में पूर्व मंत्री आशुतोष...
वाराणसी में 20 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र...
Lucknow: दरिंदगी, कट्टरता और अराजकता के खिलाफ शहर में...
यूपी में ठंड की आहट…आज भी इन 26 जिलों में बारिश का...
UP में फिर तबादले; योगी सरकार ने 8 जिलों के पुलिस कप्तान...