लखनऊ:-लखनऊ प्रोड्यूसर्स को-आॅपरेटिव मिल्क यूनियन लिमिटेड द्वारा दीपावली के त्योहार के अवसर पर पराग रसगुल्ला तथा राजभोग के दामों में भारी कमी कर दी गई है। पराग रसगुल्ला के 200 ग्रामपैक, 500 ग्रामपैक की नई दरें क्रमशः 64 रुपये, 160 रुपये तथा रसगुल्ला के 01 किलोग्राम की कीमत 320 रुपये निर्धारित की गई है। इसी प्रकार राजभोग का 250 ग्रामपैक तथा 500 ग्रामपैक की नई दरें क्रमशः 80 रुपये तथा 160 रुपये तय की गई हैं। यह नई दरें कल प्रातःकाल से प्रभावी होगी।
यह जानकारी आज यहां लखनऊ प्रोड्यूसर्स को-आॅपरेटिव मिल्क यूनियन लिमिटेड के महाप्रबंधक, डा0 मोहन स्वरूप ने दी। उन्होंने बताया कि पराग की इन अतिलोकप्रिय मिठाइयों की संशोधित नई दरें 10 नवम्बर, 2020 के प्रातःकाल से प्रभावी होगी। उल्लेखनीय है कि पराग रसगुल्ला का 200 ग्रामपैक, 500 ग्रामपैक तथा रसगुल्ला के एक किलोग्राम पैक की पूर्व में दरें क्रमशः 80 रुपये, 200 रुपये तथा 400 रुपये थीं। इसी प्रकार राजभोग के 250 ग्रामपैक तथा 500 ग्रामपैक का मूल्य क्रमशः 100 और 200 रूपये निर्धारित था।
झांसी में हुआ हादसा खिड़की तोड़कर बाहर निकाले...
इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में पूर्व मंत्री आशुतोष...
वाराणसी में 20 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र...
Lucknow: दरिंदगी, कट्टरता और अराजकता के खिलाफ शहर में...
यूपी में ठंड की आहट…आज भी इन 26 जिलों में बारिश का...
UP में फिर तबादले; योगी सरकार ने 8 जिलों के पुलिस कप्तान...