यूपीडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी और मे0 नवराज मेटल वर्क्स के बीच डिफेंस कारिडोर में निवेश को लेकर हुआ अुनबंध
डिफेंस कारिडोर के अलीगढ़ नोड में कम्पनी करेगी रू0 06 करोड़ का निवेश
अलीगढ़ नोड में रू0 1047 रू0 करोड़ का निवेश होगा
लखनऊ:-यूपीडा मुख्यालय में मे0 नवराज मेटल वर्क्स की प्रमोटर श्रीमती कृतिका और यूपीडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अवनीश कुमार अवस्थी के बीच उ0प्र0 डिफेंस कारिडोर में निवेश को लेकर अनुबंध पर हस्ताक्षर किए गए है। इस अनुबंध पर हस्ताक्षर किए गए है। इस अनुबंध में मे0 नवराज मेटल वक्र्स द्वारा डिफेंस कारिडोर के अलीगढ़ नोड में रू0 06 करोड़ के शुरुआती निवेश की बात कही गई है।
इस कम्पनी द्वारा टंगस्टनए एलाय राड्स का निर्माण किया जाएगा जो APFSDS (Armour Piercing Fin established Discarding Sabot), में इस्तेमाल एंटी टैंक एम्यूनिशन । Armour Piercing Bullets में की जाती है। इस कम्पनी द्वारा शुरुआती रुप से रू0 06 करोड़ के निवेश प्रस्तावित है और इससे प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रुप से 400 लोगों का रोजगार उपलब्ध होगा।
यूपीडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारीए अवनीश कुमार अवस्थी ने कम्पनी को आश्वासन दिया कि कम्पनी को उसके द्वारा प्रस्तावित भूमि शीघ्र उपलब्ध कराई जाएगी। उ0प्र0 डिफेंस कारिडोर के लिए चयनित सभी 06 नोड्स में से 04 नोड्स यथा. अलीगढ़ए कानपुरए झाँसी और चित्रकूट मं 1456 हेक्टेयर भूमि को चिन्हित किया गया है। वर्तमान में 1338 हेक्टेयर से अधिक भूमि इस 04 नोड्स में यूपीडा द्वारा क्रयध्पुर्नग्रहणध्अंतरित की जा चुकी है। जनपद अलीगढ़ में निवेश करने के लिए अब तक कुल 22 कम्पनियों ने यूपीडा के साथ डवन् साइन कर लिए है। अलीगढ़ जनपद में कुल रू0 1047 करोड़ का निवेश किया जाना प्रस्तावित है। डिफेंस कारिडोर के इस अनुबंध हस्ताक्षर के दौरान यूपीडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी समेत डिफेंस एडवाइजर ;रि0द्धकर्नल केण्एसण् त्यागीए वित्त नियंत्रकए श्री विश्वजीत राय और मीडिया सलाहकार दुर्गेश उपाध्याय समेत डिफेंस कारिडोर से सम्बन्धित विभाग के अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।
झांसी में हुआ हादसा खिड़की तोड़कर बाहर निकाले...
इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में पूर्व मंत्री आशुतोष...
वाराणसी में 20 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र...
Lucknow: दरिंदगी, कट्टरता और अराजकता के खिलाफ शहर में...
यूपी में ठंड की आहट…आज भी इन 26 जिलों में बारिश का...
UP में फिर तबादले; योगी सरकार ने 8 जिलों के पुलिस कप्तान...