नई दिल्ली. सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच के दौरान ड्रग एंगल सामने आने के बाद से नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो लगातार छापेमारी कर रहा है. इसी छापेमारी कार्रवाई के दौरान रविवार देर रात जब एनसीबी की टीम एक ड्रग्स पैडलर को पकड़ने गोरेगांव गई थी तभी एनसीबी की टीम पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया. इस घटना में एनसीबी के दो अधिकारी गंभीर रूप से घायल हो गए. घायल अधिकारियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह स्थिति को नियंत्रण में किया और अधिकारियों को वहां से बाहर निकाला.
जानकारी के मुताबिक NCB की टीम रविवार रात गोरेगांव इलाके में एक ड्रग पैडलर को पकड़ने के लिए गई थी. एनसीबी की टीम अभी इलाके में पहुंची ही थी कि वहां पर पहले से मौजूद 50 से ज्यादा लोगों ने टीम पर हमला कर दिया. जिस समय ये हमला हुआ उस वक्त टीम के साथ एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े भी वहां पर मौजूद थे. हमला होता देख सभी अधिकारी वहां से भागने लगे. इस दौरान दो अधिकारियों को गंभीर चोट आ गई.
महाकुंभ-महाशिवरात्रि पर गोरखपुर से योगी ने की...
महाकुंभ माघ पूर्णिमा में 73 लाख लोगों ने डुबकी लगाई...
पीएम मोदी ने संगम में डुबकी लगाई, प्रयागराज में...
महाकुंभ भगदड़ हादसा या साजिश? AI कैमरे में नजर आए...
महाकुंभ भगदड़ में अब तक 30 की मौत - बैरिकेडिंग टूटने...
महाकुंभ में बसंत पंचमी 3 फरवरी को होगा तीसरा अमृत...