नई दिल्ली:-ब्रिटिश कंपनी एस्ट्राजेनेका और Oxford University की कोरोना वैक्सीन कोविशील्ड बिना किसी शारीरिक दुष्प्रभाव के 90% तक प्रभावी हो सकती है. ब्राजील और ब्रिटेन में हुए परीक्षणों के आधार पर कंपनी ने सोमवार को यह दावा किया. भारत मेंSerum Institute Of India के साथ एस्ट्राजेनेका की साझेदारी है औऱ कोविशील्ड के टीके का परीक्षण चल रहा है.
कंपनी ने कहा, ब्रिटेन, ब्राजील में अंतिम चरण के परीक्षणों के दौरान जिन वालंटियर को कोविशील्ड (Covishield)वैक्सीन की आधी खुराक दी गई, उनमें टीके को 90 फीसदी तक असरदार पाया गया. दूसरी खुराक एक महीने बाद दी गई और औसत स्तर पर टीका 70 फीसदी तक प्रभावी पाया गया है.लंदन
एस्ट्राजेनेका (AstraZeneca) का कहना है कि वैक्सीन लेने वाले वालंटियर में कोई गंभीर साइड इफेक्ट नहीं पाया गया. दोनों ही खुराक के दौरान सामान्यतया मरीजों में कोई खास परेशानी नहीं देखी गई. एस्ट्राजेनेका के सीईओ पास्कल सोरियट ने कहा, वैक्सीन के असर और सुरक्षा के हिसाब से इसे कोविड-19 के खिलाप जंग में बेहद प्रभावकारी माना जा रहा है. यह पूरी दुनिया में पैदा हुई हेल्थ इमरजेंसी पर अच्छा असर डाल सकती है.
सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (Serum Institute Of India) भारत ही नहीं बल्कि दुनिया में टीकों की सबसे बड़ी उत्पादक कंपनी है. सीरम ने एस्ट्राजेनेका, गेट्स फाउंडेशन और गावी वैक्सीन एलायंस के साथ कोविशील्ड की एक अरब खुराक तैयार करने का समझौता कर रखा है.
झांसी में हुआ हादसा खिड़की तोड़कर बाहर निकाले...
इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में पूर्व मंत्री आशुतोष...
वाराणसी में 20 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र...
Lucknow: दरिंदगी, कट्टरता और अराजकता के खिलाफ शहर में...
यूपी में ठंड की आहट…आज भी इन 26 जिलों में बारिश का...
UP में फिर तबादले; योगी सरकार ने 8 जिलों के पुलिस कप्तान...