Lucknow-बुधवार की सुबह लखनऊ वालों के लिए मिर्ची पर चल रही ट्राफिक की पाठशाला में कुछ नया लेकर आई थी। आरजे प्रतीक के मॉर्निंग शो में स्वयं लखनऊ की महापौर संयुक्ता भाटिया इस पाठशाला में बतौर एक्सपर्ट आई थी उन्होंने श्रोताओं के सवालों का जवाब दिया और नगर निगम की ओर से यातायात पुलिस का सहयोग करने की बात की । उन्होंने लखनऊ की जनता को लखनऊ की ट्रैफिक को पहले से बेहतर बनाने की लिए धन्यवाद दिया ।
आर जे प्रतीक द्वारा शहर की 12 चौराहे पर बने डबल ज़ेबरा क्रासिंग से हो रहे कन्फ्यूज़न के सवाल पर उन्होंने बताया की इसे जल्द ठीक कराया जायेगा और पहला ज़ेबरा लाइन जो बना है वही सही है । इंदिरानगर की श्रोता की टेम्पो स्टैंड से हो रहे ट्रैफिक जैम के सवाल पर उन्होंने ने बताया शहर में ज़्यादातर टेम्पो स्टैंड को नगर निगम ने जगह नहीं दी है वो बिना परमिशन ही चल रही है इसके लिए जगहों को चिन्हित किया जा रहा है और इल्लीगल टेम्पो स्टैंड पर कार्यवाही भी की जा रही है ।
पटरी दुकानदार की वजह से भी ट्रैफिक जैम की स्थिति बनती है इस सवाल के जवाब में भी मेयर ने कहा की अभी जल्द ही अमीनाबाद के पटरी व्यापारियों को वेंडिंग जोन में शिफ्ट किया गया हैं और कई मार्किट और सड़क किनारे भी पटरी दुकानदारों को नगर निगम ने जगह दी है लेकिन अतिक्रमण का मामला अभी भी बना हुआ है जिसपे जल्द कार्यवाही की जायेगी ।
शशर में पार्किंग से जुड़े सवाल पर मेयर ने कहा की पार्किंग की सुविधा तो नगर निगम कर रही है लेकिन लोगों की रोड़ पर अपनी गाडी लगाने की आदत है और इस आदत को अब लोगों को बदलना होगा इधर उधर की रॉंग पार्किंग पे सख्त कारवाही की जाएगी । उन्होंने चौक जाने वाले लोगों से वह की मल्टीलेवल पार्किंग इस्तेमाल करने की अपील की जो भूलभुलैया के पीछे चौक स्टेडियम के पास है । महापौर का यह भी कहना है पुराने लखनऊ में बनी मल्टी लेवल पार्किंग का प्रयोग ना कर सड़क पर कार पार्क करने वाले व्यापारियों के खिलाफ जल्द से जल्द एक्शन लेने की तैयारी है।
मेयर ने रेडियो मिर्ची , NBT और ट्रैफिक पुलिस द्वारा चलाये जा रहे 'ट्राफ्फिक की पाठशाला' की तारीफ की धन्यवाद करते हुए कहा की इस तरह की मुहीम शहर के लोगों में जागरूकता फैलाने में बहुत मददगार होती है ।
झांसी में हुआ हादसा खिड़की तोड़कर बाहर निकाले...
इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में पूर्व मंत्री आशुतोष...
वाराणसी में 20 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र...
Lucknow: दरिंदगी, कट्टरता और अराजकता के खिलाफ शहर में...
यूपी में ठंड की आहट…आज भी इन 26 जिलों में बारिश का...
UP में फिर तबादले; योगी सरकार ने 8 जिलों के पुलिस कप्तान...