धान क्रय के संबंध में अब तक कुल 662 कार्यवाहियाँ की गयी
प्रदेश में अब तक 34.86 लाख मीट्रिक टन की गयी धान खरीद,647160 किसान हुए लाभान्वित
किसानों को किया गया 4269.60 करोड़ रूपये का भुगतान
लखनऊः-उत्तर प्रदेश के खाद्य आयुक्त, मनीष चैiहान ने धान क्रय में लापरवाही बरतने के लिए अम्बेडकर नगर के विपणन निरीक्षक तथा क्षेत्रीय विपणन अधिकारी को निलम्बित कर दिया है। श्री चैहान ने बताया कि धान केन्द्र का चार्ज न लेने तथा उच्चाधिकारियों के आदेशों की अवहेलना करते हुए लगातार केन्द्र से अनुपस्थित रहने के कारण विपणन निरीक्षक/प्रभारी, धान क्रय केन्द्र कटेहरी, अम्बेडकर नगर, मनोज कुमार शुक्ला को निलम्बित किया गया है। इसी प्रकार क्षेत्रीय विपणन अधिकारी, अम्बेडकर नगर, महेन्द्र कुमार द्वारा जिला खाद्य विपणन अधिकारी कार्यालय अम्बेडकर नगर में उपस्थित होने के बावजूद योगदान आख्या प्रस्तुत न किये जाने के कारण अतिरिक्त धान क्रय केन्द्रों का संचालन बाधित होने के दृष्टिगत निलम्बित किया गया है।
खाद्य आयुक्त ने बताया कि प्रदेश में अब तक कुल 32 एफ0आई0आर0 (28 केन्द्र प्रभारियों व 38 अन्य व्यक्तियों) तथा 02 सम्भागीय खाद्य नियंत्रक, 01 जिला खाद्य विपणन अधिकारी, 02 जिला प्रबन्धक, पी0सी0यू0, 01 जिला प्रबन्धक, एस0एफ0सी0 व 01 मण्डी सचिव एवं 29 केन्द्र प्रभारी कुल 33 निलम्बन की कार्यवाही तथा 08 विभागीय कार्यवाही, 18 केन्द्र प्रभारियों के विरूद्ध प्रतिकूल प्रविष्टि, 71 केन्द्र प्रभारियों को चेतावनी व 373 कर्मचारियों के विरूद्ध कारण बताओ नोटिस निर्गत किया गया तथा 53 मिलर/ठेकेदार को नोटिस, 03 कर्मचारियों को जेल में बन्द किया गया। इस प्रकार कुल 662 कार्यवाहियाँ की गयी हैं।
खाद्य आयुक्त ने बताया कि खरीफ क्रय वर्ष 2020-21 में मूल्य समर्थन योजना के तहत स्थापित किये गये धान क्रय केन्द्रों के माध्यम से, अब तक 3486408.70 मी0टन धान किसानों से सीधे क्रय किया गया है। धान खरीद हेतु अब तक 1161723 किसानों द्वारा खाद्य विभाग के पोर्टल पर आॅनलाइन पंजीकरण कराया गया है। उन्होंने बताया कि गत वर्ष इस अवधि में 2871632 मी0टन धान की खरीद की गयी थी। पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में इस वर्ष अधिक खरीद हुई है।
श्री चैहान ने बताया कि इस योजना से अब तक 647160 किसान लाभान्वित हुए हैं तथा किसानांे को 4269.60 करोड़ रूपये का भुगतान उनके खातों में सीधे किया गया है। उन्होंने बताया कि आज 163975.69 मीट्रिक टन धान की खरीद हुई है। प्रदेश सरकार ने खरीफ क्रय वर्ष 2020-21 के अन्तर्गत 55 लाख मीट्रिक टन धान खरीद का लक्ष्य रखा है, जिसके सापेक्ष अब तक करीब 63.39 प्रतिशत खरीद की जा चुकी है।
झांसी में हुआ हादसा खिड़की तोड़कर बाहर निकाले...
इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में पूर्व मंत्री आशुतोष...
वाराणसी में 20 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र...
Lucknow: दरिंदगी, कट्टरता और अराजकता के खिलाफ शहर में...
यूपी में ठंड की आहट…आज भी इन 26 जिलों में बारिश का...
UP में फिर तबादले; योगी सरकार ने 8 जिलों के पुलिस कप्तान...