व्यवहारिक प्रशिक्षण हेतु लाभार्थियों का चयन मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना तथा प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत होगा
लखनऊ:- उ0प्र0 खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड की वित्त पोषित इकाइयों के लाभार्थियों के प्रशिक्षण हेतु प्राविधानित धनराशि 50 लाख रुपये की द्वितीय किश्त 25 लाख रुपये की स्वीकृति प्रदान कर दी गई है।
यह जानकारी अपर मुख्य सचिव, खादी एवं ग्रामोद्योग डा0 नवनीत सहगल ने दी। उन्होंने बताया कि मौजूदा वित्तीय वर्ष में उ0प्र0 खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों उद्यमियों को वित्त पोषण से पूर्व प्रशिक्षित करने हेतु 50 लाख रुपये बजट का प्राविधान किया गया है। उद्यमिता विकास हेतु लाभार्थियों का चयन मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना के अन्तर्गत जिला स्तरीय समिति द्वारा किया जायेगा। स्वीकृत धनराशि लाभार्थियों के खातों में सीधे आरटीजीएस के माध्यम से भेजी जायेगी।
अपर मुख्य सचिव ने बताया कि व्यवहारिक प्रशिक्षण के अन्तर्गत उद्यमिता विकास हेतु लाभार्थियों का चयन मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना तथा प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत किया जायेगा। पात्र लाभार्थियों को उद्यमिता विकास हेतु प्रशिक्षित किया जायेगा। उन्होंन बताया कि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अन्तर्गत जिन लाभार्थियों का ऋण बैंकों द्वारा स्वीकृत कर दिया गया है, उनका उद्यमिता विकास प्रशिक्षण खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग भारत सरकार द्वारा उपलब्ध कराई गई धनराशि से किया जायेगा। इसके अतिरिक्त अन्य खादी एवं ग्रामोद्योगी योजनाओं के लाभार्थियों को भी उद्यमिता विकास हेतु प्रशिक्षित किया जायेगा।
झांसी में हुआ हादसा खिड़की तोड़कर बाहर निकाले...
इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में पूर्व मंत्री आशुतोष...
वाराणसी में 20 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र...
Lucknow: दरिंदगी, कट्टरता और अराजकता के खिलाफ शहर में...
यूपी में ठंड की आहट…आज भी इन 26 जिलों में बारिश का...
UP में फिर तबादले; योगी सरकार ने 8 जिलों के पुलिस कप्तान...