मत्स्य व्यवसाय से जुड़े व्यक्तियों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराये जा रहे,5583 व्यक्तियों को मत्स्य पालन हेतु ग्राम सभा के तालाबों के पट्टे आवंटित
लखनऊ:-प्रदेश सरकार द्वारा मत्स्य पालन के क्षेत्र में प्रदेश को आत्मनिर्भर बनाने और मछुआ समुदाय के सर्वांगीण विकास के लिए हर संभव प्रयास किये जा रहे हंै। इसके साथ ही तकनीकी रूप से अधिकाधिक मत्स्य उत्पादन एवं उत्पादकता सुनिश्चित करते हुए परम्परागत रूप से मत्स्य व्यवसाय से जुड़े व्यक्तियों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराये जा रहें हैं। विभागीय योजनाओ एवं ग्राम सभा के तालाबो के पट्टे मत्स्य पालन हेतु उपलब्ध कराकर कुल 5583 व्यक्तियों को वर्तमान वित्तीय वर्ष में रोजगार उपलब्ध कराया गया है।
मत्स्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार मत्स्य पालन के क्षेत्र में कम पूंजी लगाकर अधिक से अधिक आय अर्जित करने के लिए सरकार द्वारा मछुआरों को प्राथमिकता से पट्टे प्रदान कर लाभान्वित किया गया है । वर्ष 2020-21 में मत्स्य पालन क्षेत्र के विस्तार हेतु 4549 व्यक्तियों को मत्स्य पालन हेतु 4042.13 हे0 क्षेत्रफल के ग्राम सभा के तालाबों के पट्टे उपलब्ध कराये गये हैं तथा निजी क्षेत्र के 197 व्यक्तियों को तालाब निर्माण हेतु राजकीय सहायता प्रदान की गयी। शेष क्षेत्र के तालाबों के पट्टे के आवंटन के लिए तेजी से कार्य किया जा रहा है। प्रदेश सरकार द्वारा परम्परागत रूप से जुड़े व्यक्तियों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने पर भी विशेष बल दिया गया है।
झांसी में हुआ हादसा खिड़की तोड़कर बाहर निकाले...
इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में पूर्व मंत्री आशुतोष...
वाराणसी में 20 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र...
Lucknow: दरिंदगी, कट्टरता और अराजकता के खिलाफ शहर में...
यूपी में ठंड की आहट…आज भी इन 26 जिलों में बारिश का...
UP में फिर तबादले; योगी सरकार ने 8 जिलों के पुलिस कप्तान...