महानगर अध्यक्ष पद पर मुकेश सिंह चौहान के सफलतापूर्वक एक वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में शहर कांग्रेस कमेटी लखनऊ कार्यालय पार्क रोड पर आज स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं एवं शहर कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं ने मुकेश सिंह चौहान को फूल-माला पहनाकर स्वागत किया और शुभकामनाएं दीं।
शहर प्रवक्ता श्रीमती राशिदा रिजवान ने बताया कि इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी प्रशासन सिद्धार्थ प्रिय श्रीवास्तव ने मुकेश सिंह चौहान को बधाई देते हुए सराहना की। उन्होने संगठन को मजबूत बनाने के लिए संघर्ष, संवाद और सम्पर्क पर जोर देते हुए कहा कि इस तीनों मूल मंत्र पर मजबूती के साथ काम करते हुए ही संगठन को मजबूत बनाया जा सकता है। उन्होने कहा कि अब समय बहुत कम है टास्क बड़ा है ऐसे में एकजुट होकर लक्ष्य बनाकर काम करने की आवश्यकता है।
प्रदेश कांग्रेस के सचिव एवं प्रभारी लखनऊ रमेश शुक्ला ने कहा कि मुकेश सिंह चौहान बहुत ही निष्ठावान एवं समर्पित होकर शहर के संगठन को मजबूत बनाने के लिए दिन-रात संघर्ष किया है जिसका परिणाम है कि जनहित को लेकर जितने भी आन्दोलन या कार्यक्रम किये गये हैं वह पूरी तरह सफल रहे हैं और आने वाले समय में इसे और अधिक तेजी से आगे बढ़ाने की आवश्यकता है। उन्होने सफलतापूर्वक एक वर्ष पूरा होने पर मुकेश सिंह चौहान को बधाई देते हुए आने वाली चुनौतियों से लड़कर जीतने के लिए विश्वास व्यक्त किया।
श्रीमती राशिदा रिजवान न बताया कि इस मौके पर प्रमुख रूप से सर्वश्री पूर्व विधायक श्याम किशोर शुक्ल, वीरेन्द्र मदान, प्रमोद सिंह, अमरनाथ अग्रवाल, श्री सम्पूर्णानन्द मिश्र, गिरीश मिश्रा पार्षद, अमित चौधरी पार्षद, जिलाध्यक्ष वेद प्रकाश त्रिपाठी, हरनाम सिंह चौहान, अजय कुमार सिंह अज्जू, संजय शर्मा, शैलेन्द्र तिवारी पूर्व पार्षद, डा0 शहजाद आलम, डा0 आर0सी0 उप्रेती, इस्लाम अली, शाहिद अली, श्रीमती ललिता शर्मा, श्रीमती अनवरी बेगम, आर0बी0 सिंह, योगेश्वर सिंह, रईस अहमद, ज्ञान प्रकाश राय, राजेन्द्र पाण्डेय,नदीम अहमद, प्रदीप सिंह एडवोकेट, सच्चिदानन्द, जगदीश बाल्मीकि, आनन्द प्रकाश गुप्ता, आलोक सिंह रैकवार, अमित मिश्रा, सोमेश सिंह चौहान, हरिओम अवस्थी,अयूब सिद्दीकी सहित सैंकड़ों कांग्रेसजनों ने मुकेश सिंह चौहान को बधाई देते हुए शुभकामनाएं दी हैं।
झांसी में हुआ हादसा खिड़की तोड़कर बाहर निकाले...
इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में पूर्व मंत्री आशुतोष...
वाराणसी में 20 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र...
Lucknow: दरिंदगी, कट्टरता और अराजकता के खिलाफ शहर में...
यूपी में ठंड की आहट…आज भी इन 26 जिलों में बारिश का...
UP में फिर तबादले; योगी सरकार ने 8 जिलों के पुलिस कप्तान...