लखनऊ-सचिव ,भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग ,उत्तर प्रदेश शासन, डा० रोशन जैकब ने समस्त जिलाधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वह प्रदेश में अवैध खनन व परिवहन के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु प्रत्येक माह निरीक्षण के साथ-साथ नियमित रूप से प्रवर्तन कार्य करंे। उन्होने समस्त जिलाधिकारियो को निर्देशित किया है कि प्रत्येक सप्ताह अवैध खनन और परिवहन की सघन चेकिंग किए जाने तथा जनपद स्तर पर प्रत्येक माह जिलाधिकारी द्वारा कार्यबल के प्रवर्तन कार्य की समीक्षा कर कृत कार्यवाही तथा दंड स्वरूप वसूली गई धनराशि का विवरण नियमित रूप से आगामी माह के प्रथम सप्ताह तक अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
उन्होंने स्पष्ट किया है कि जनपद स्तर पर गठित टास्क फोर्स द्वारा प्रत्येक माह में 1 सप्ताह का विशेष प्रवर्तन अभियान चलाया जाए और अवैध परिवहन के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए जनपदीय मासिक बैठक में इस बिंदु पर अनुश्रवण किया जाए तथा प्रवर्तन की समेकित सूचना आगामी माह के 5 तारीख से पूर्व शासन व भूतत्व एवं खनिकर्म निदेशालय को अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराई जाए ।
इस आशय के निर्देश पूर्व में भी निदेशक ,भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग द्वारा दिए जा चुके हैं। सचिव, उत्तर प्रदेश शासन,०डा रोशन जैकब ने जिलाधिकारियों को परिपत्र भेजते हुए कहा है कि समेकित सूचना संलग्न प्रारूप पर अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराई जाए।
झांसी में हुआ हादसा खिड़की तोड़कर बाहर निकाले...
इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में पूर्व मंत्री आशुतोष...
वाराणसी में 20 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र...
Lucknow: दरिंदगी, कट्टरता और अराजकता के खिलाफ शहर में...
यूपी में ठंड की आहट…आज भी इन 26 जिलों में बारिश का...
UP में फिर तबादले; योगी सरकार ने 8 जिलों के पुलिस कप्तान...