जनपद बुलन्दशहर में विषाक्त मदिरा के सेवन से हुई जनहानि को देखते हुए मेरठ मण्डल में चलाया गया विशेष प्रवर्तन अभियान
पकड़े गये 868 मामले और बरामद की गयी 27,374 ली0 अवैध शराब
अवैध शराब के कारोबार में लिप्त 284 लोग गिरफ्तार तथा 14 वाहन जब्त
मेरठ मण्डल में दिनांक 8 से 15 जनवरी तक चलाया गया विशेष प्रवर्तन अभियान
लखनऊ:-प्रदेश में अवैध शराब के निर्माण, बिक्री एवं तस्करी की रोकथाम हेतु आबकारी विभाग द्वारा निरन्तर प्रवर्तन कार्यवाही कराई जा रही है। विगत सप्ताह प्रदेश में कुल 868 मामले पकड़े गये, जिसमें 27,374 ली. अवैध शराब बरामद की गयी तथा मदिरा निर्माण में प्रयुक्त होने वाले 1,31,550 कि0ग्रा0 लहन को मौके पर नष्ट किया गया। अवैध मदिरा के कार्य में संलिप्त 284 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया तथा 14 वाहनों को जब्त किया गया।
यह जानकारी देते हुए अपर मुख्य सचिव आबकारी संजय आर. भूसरेड्डी ने बताया कि पिछले सप्ताह में आबकारी मुख्यालय की ई0आई0बी0 टीम द्वारा जनपद फतेहपुर के औंग थाना क्षेत्र में मुनक्का फैक्ट्री का निरीक्षण करते हुए बगल स्थित एक गोदाम से 28 बोरे में करीब 1,120 किलोग्राम अवैध भांग के साथ मुनक्का बनाने व पैकिंग करने की सामग्री बरामद की गयी। जनपद झॉंसी में दबिश देकर 950 ली0 कच्ची शराब के साथ 02 मोटर साइकिल बरामद किया गया। जनपद शामली में करनाल हाईवे पर रोड चेकिंग के दौरान एक मोटर साइकिल पर दो जरीकेनों में कुल 80 ली0 रेक्टिफाइड स्प्रिट बरामद किया गया तथा दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। जनपद कासगंज के ग्राम मोतीनगर में दबिश देकर राजस्थान राज्य निर्मित 12 पेटी अवैध शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। जनपद मेरठ के सरधना क्षेत्र में 500 ली0 ई0एन0ए0 के साथ 03 वाहन बरामद किया गया और मौके से 02 अभियुक्त गिरफ्तार किये गये।
अपर मुख्य सचिव ने यह भी बताया कि जनपद बुलन्दशहर में विषाक्त मदिरा से हुई जनहानि को देखते हुए मेरठ मण्डल के सभी जिलों में आबकारी, पुलिस एवं प्रशासन की संयुक्त टीम गठित कर दिनांक 08 से 15 जनवरी तक अवैध शराब के विरूद्ध लगातार छापेमारी की कार्यवाही के साथ-साथ आबकारी दुकानों की चेकिंग कराई जा रही है। इस अभियान के दौरान इन टीमों द्वारा मेरठ मण्डल के प्रत्येक गॉव में चेकिंग/प्रवर्तन कार्यवाही की जायेगी।
झांसी में हुआ हादसा खिड़की तोड़कर बाहर निकाले...
इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में पूर्व मंत्री आशुतोष...
वाराणसी में 20 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र...
Lucknow: दरिंदगी, कट्टरता और अराजकता के खिलाफ शहर में...
यूपी में ठंड की आहट…आज भी इन 26 जिलों में बारिश का...
UP में फिर तबादले; योगी सरकार ने 8 जिलों के पुलिस कप्तान...