खाण्डसारी की 243 इकाइयों की स्थापना से 59,950 टी.सी.डी. की अतिरिक्त पेराई क्षमता का होगा सृजन इकाईयों के प्रारम्भ होने से 4 से 5 लाख गन्ना किसानों को मिलेगा लाभ
लखनऊ:-उत्तर प्रदेश सरकार ने ग्रामीण अर्थव्यवस्था में वृहत स्तर पर सुधार के लिए गुड़ उद्योग एवं खाण्डसारी उद्यम के क्षेत्र में रोजगार के व्यापक अवसर सृजित किये हैं। इसके तहत संचालित 133 इकाईयों से ग्रामीण क्षेत्रों मं लगभग 273 करोड़ रूपये का पूंजीगत निवेश होने के साथ ही लगभग 16,500 लोगों को प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिला है।
चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार अब तक खाण्डसारी उद्योग के 243 लाइसेंस जारी किये गये, जिनसे 133 इकाईयां संचालित हो चुकी हैं। इनकी कुल पेराई क्षमता 25,400 टी.सी.डी. हैं। प्रदेश भर में 243 खाण्डसारी इकाईयों की स्थापना के बाद 59,950 टी.सी.डी. की अतिरिक्त पेराई क्षमता का सृजन होगा। जिससे प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में लगभग 1179.20 करोड़ रूपये का पूंजीगत निवेश होगा और लगभग 50,000 से अधिक लोगों को प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रोजगार की प्राप्ति होगी।
खाण्डसारी की सभी इकाईयां प्रारम्भ हो जाने पर 4 से 5 लाख गन्ना किसानों को गन्ना आपूर्ति के अवसर सुलभ होंगे। गुड़ एवं खाण्डसारी इकाईयों के संचालन से गन्ना किसानों को गन्ने की पेराई के लिए एक अतिरिक्त विकल्प भी उपलब्ध हुआ है। इसके साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों खाण्डसारी उद्यम में लगे लोगों की आर्थिक दशा में भी व्यापक सुधार हुआ है।
झांसी में हुआ हादसा खिड़की तोड़कर बाहर निकाले...
इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में पूर्व मंत्री आशुतोष...
वाराणसी में 20 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र...
Lucknow: दरिंदगी, कट्टरता और अराजकता के खिलाफ शहर में...
यूपी में ठंड की आहट…आज भी इन 26 जिलों में बारिश का...
UP में फिर तबादले; योगी सरकार ने 8 जिलों के पुलिस कप्तान...