गन्ना विकास विभाग द्वारा गन्ना बाहुल्य जिलों में आयोजित की जा रही कार्यशालायें
ग्रामीण क्षेत्र की पंजीकृत 9,197 महिला उद्यमियों को 3.29 करोड़ सीडलिंग की बिक्री से 9.87 करोड़ रूपये की होगी आय
लखनऊ:-प्रदेश में महिला सशक्तिकरण के लिए प्रभावी कदम उठाये जाने के उद्देश्य से महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन के लिए मिशन शक्ति अभियान से संबंधित कार्यशालायें सभी गन्ना बाहुल्य जिलों में आयोजित की जा रही हैं।
यह जानकारी देते हुए आयुक्त चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास संजय आर0 भूसरेड्डी ने बताया कि महिलाओं को आर्थिक रूप से समृद्ध करने के लिए प्रदेश के 36 गन्ना बाहुल्य जिलों में अब तक 820 महिला स्वयं सहायता समूहों का गठन किया गया है, जिसमें 9,197 महिला उद्यमी पंजीकृत है। इन समूहों से जुड़ी 9,011 महिलाओं का सिंगल बड चिप के सीडलिंग तैयार करने हेतु प्रशिक्षित किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि महिला समूहों द्वारा अब तक 03 करोड़ 71 लाख सीडलिंग की स्थापना करायी जा रही है, जिसमें से 03 करोड़ 29 लाख सीडलिंग की बिक्री कर महिला समूहों द्वारा 9.87 करोड़ रूपये की आय होगी।
श्री भूसरेड्डी ने यह भी बताया कि ‘मिशन शक्ति अभियान‘ के अंतर्गत आयोजित होने वाली इन कार्यशालाओं से ग्रामीण महिलाओं को गन्ने की खेती में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराये जा रहे हैं, इससे ग्रामीण महिलाओं में उद्यमिता की भावना विकसित हो रही है और ग्रामीण अंचल की महिलायें आत्मनिर्भर बन रही हैं।
झांसी में हुआ हादसा खिड़की तोड़कर बाहर निकाले...
इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में पूर्व मंत्री आशुतोष...
वाराणसी में 20 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र...
Lucknow: दरिंदगी, कट्टरता और अराजकता के खिलाफ शहर में...
यूपी में ठंड की आहट…आज भी इन 26 जिलों में बारिश का...
UP में फिर तबादले; योगी सरकार ने 8 जिलों के पुलिस कप्तान...