लखनऊ। भगवन राम की जन्म स्थली अयोध्या की परिक्रमा क्षेत्र में मॉस और मदिरा की दुकानों को हटाने को ले कर हिन्दू महा सभा के संरक्षक सदस्य जगतगुरु परमपूज्य परमहंस दास जी महराज द्वारा चलए जा रहे अभियान के दौरान उत्तर प्रदेश सरकार से मांग उठाई गई जिसके चलते उन्हें आश्रम में नजरबन्द कर दिया गया जो अति निंदनीय है।
उक्त विचार अखिल भारतीय हिन्दू महासभा के राष्ट्रिय महासचिव देवेंद्र पांडेय ने अपने जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से ब्यक्त करते हुए कहा है कि अयोध्या की परिक्रमा क्षेत्र में जहा सम्पूर्ण विश्व का सनातनी अपने आस्था को सजोये इस पवन धरा में आ कर अपने जीवन को धन्य मानता है । जिस अयोध्या में गौमाता सहित सम्पूर्ण जीवो का निर्भीक जीवन हमारी संस्कृति का हिस्सा है उसी अयोध्या में मांस और मदिरा की दुकान हमारी धार्मिक आस्था पर बज्रपात करती है ।
श्री पांडेय ने कहा है कि हिन्दू महासभा के संरक्षक सदस्य जगतगुरु परमपूज्य परमहंस दास जी महराज ने मात्र उत्तर प्रदेश सरकार से विनम्र निवेदन किया था कि उक्त दुकानों को वहां से हटाया जाय किन्तु उन्हें नजरबन्द करना किसी न्यायप्रिय या धार्मिक मान्यताओं आदरकारने वाले शासक का नहीं हो सकता सरकार को चाहिए कि परमहंस दास जी महराज एवं करोङो तीर्थयात्रियों कि भावनाओ का आदर कर मांस एवं शराब कि दुकानों को हटाया जाय।
श्री पांडेय ने कहा है कि यदि सरकार द्वार परिक्रमा क्षेत्र से उक्त दुकाने नहीं हटाई गई तथा जगतगुरु परमपूज्य परमहंस दास जी महराज की नजरबंदी से स्वतंत्रता बहाल नहीं किया गया तो अखिल भारतीय हिन्दू महासभा आंदोलन करने को बाध्य होगी। आगे उन्होंने कहा कि अयोध्या में भगवानराम कि जन्मस्थली के रक्षार्थ हिन्दू महासभा सन 1950 से निरंतर अंतिम फैसले तक मुक़दमा लड़नेवाला संगठन है। हिन्दू महासभा राजनीती नहीं बल्कि धर्म और राष्ट्रनीति के आधार पर आज भी अयोध्या के सम्मान के लिए सड़को पर उतरने को तैयार है।
अखिल भारत हिन्दू महासभा महिला मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सुश्री प्रीति राय ने जगतगुरु परमपूज्य परमहंस दास जी महराज को नजरबन्द करने कि घटना की निंदा करते हुए कहा है कि पुरुषोत्तम श्रीराम कि जन्म स्थली एक पवित्र स्थान है जहा रामराज कि परिकल्पना चरितार्थ होता है वहां जीव हत्या या मदिरापान न्यायोचित नहीं है इसे सरकार को तत्काल बंद करने कि पहल करनी चाइये तथा महाराज जी को नजरबन्द कि प्रक्रिया से स्वतंत्र कर देना चाहिए।
झांसी में हुआ हादसा खिड़की तोड़कर बाहर निकाले...
इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में पूर्व मंत्री आशुतोष...
वाराणसी में 20 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र...
Lucknow: दरिंदगी, कट्टरता और अराजकता के खिलाफ शहर में...
यूपी में ठंड की आहट…आज भी इन 26 जिलों में बारिश का...
UP में फिर तबादले; योगी सरकार ने 8 जिलों के पुलिस कप्तान...