विगत सप्ताह में पकड़े गये 955 मुकदमे और बरामद की गयी 26,572 ली0 अवैध शराब
अवैध शराब के कारोबार में लिप्त 313 लोग गिरफ्तार तथा 08 वाहन जब्त
लखनऊ-पी0गुरू प्रसाद, आबकारी आयुक्त, उत्तर प्रदेश द्वारा अवगत कराया गया है कि संजय आर. भूसरेड्डी, अपर मुख्य सचिव के निर्देशन में अवैध शराब के निर्माण, बिक्री एवं तस्करी की रोकथाम हेतु आबकारी विभाग द्वारा निरन्तर प्रवर्तन कार्यवाही कराई जा रही है। विगत सप्ताह प्रदेश में कुल 955 मुकदमे पकड़े़ गये, जिसमें 26,572 ली. अवैध शराब बरामद की गयी तथा मदिरा निर्माण में प्रयुक्त होने वाले 1,30,734 कि0ग्रा0 लहन को मौके पर नष्ट किया गया। अवैध मदिरा के कार्य में संलिप्त 313 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया तथा 08 वाहनों को जब्त किया गया। आबकारी आयुक्त द्वारा यह भी बताया गया कि पिछले सप्ताह में जनपद गोरखपुर में 50 ली0 स्प्रिट और नकली शराब बनाने सम्बन्धी सामग्री के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। जनपद बरेली में पुलिस के साथ हाइवे पर स्थित ढ़ाबे पर टैंकर से बोलेरो पिकअप गाड़ी में अल्कोहल चोरी करते हुए 05 व्यक्तियों को मौंके से गिरफ्तार किया गया। बोलेरो में स्प्रिट के अलावा नकली शराब बनाने की सामग्री भी बरामद की गयी। चोरी को देखते हुए दोनों वाहनों को कब्जे में लेते हुए सम्बन्धित थाने में एफ0आई0आर0 दर्ज कराई गई। जनपद वाराणसी के थाना चेतगंज में एक ट्रान्सपोर्ट कम्पनी पर दबिश देकर 840 ली0 स्प्रिट बरामद की गयी तथा दो अभियुक्तों के विरूद्ध एफ0आई0आर0 दर्ज कराया गया। साथ ही चैबेपुर थाना क्षेत्र में दबिश देकर 400 ली0 स्प्रिट के साथ नकली शराब बनाने हेतु भारी मात्रा में विभिन्न ब्राण्डों के रैपर, ढ़क्कन, शीशी के अतिरिक्त नकली क्यू0आर0कोड बरामद करते हुए 03 अभियुक्तों के विरूद्ध कार्यवाही की गयी।
आबकारी आयुक्त द्वारा यह भी अवगत कराया गया कि शासन के निर्देशानुसार मेरठ मण्डल के सभी जिलों में आबकारी, पुलिस एवं प्रशासन की संयुक्त टीम गठित कर दिनांक 08 से 15 जनवरी तक अवैध शराब के विरूद्ध लगातार छापेमारी की कार्यवाही के साथ-साथ आबकारी दुकानों की चेकिंग कराई गई। अभियान के दौरान गठित टीमों द्वारा मेरठ मण्डल के 3007 गॉवों एवं 947 वार्डों में भ्रमण कर जांच की कार्यवाही की गयी तथा 2250 आबकारी दुकानों पर मदिरा की जांच की गई।
झांसी में हुआ हादसा खिड़की तोड़कर बाहर निकाले...
इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में पूर्व मंत्री आशुतोष...
वाराणसी में 20 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र...
Lucknow: दरिंदगी, कट्टरता और अराजकता के खिलाफ शहर में...
यूपी में ठंड की आहट…आज भी इन 26 जिलों में बारिश का...
UP में फिर तबादले; योगी सरकार ने 8 जिलों के पुलिस कप्तान...