उत्तर प्रदेश मनरेगा के लक्ष्य में 5 करोड़ मानव दिवस की बढ़ोतरी
वित्तीय लक्ष्य को धनराशि ₹12369.87 करोड़ से बढ़ाकर ₹14137.00 करोड़ कर दिया गया
महात्मा गांधी नरेगा योजना के तहत प्रदेश का श्रम बजट बढ़ाए जाने के संबंध में सचिव, ग्राम विकास मंत्रालय, भारत सरकार, की अध्यक्षता में 19 जनवरी 2021 को बैठक आयोजित की गयी। जिसमें प्रदेश के मानव दिवस सृजन के लक्ष्य को 35 करोड़ से बढ़ाकर 40 करोड़ मानव दिवस किया गया है और वित्तीय लक्ष्य की धनराशि को ₹- 12369.87 करोड़ से बढ़ाकर ₹- 14137.00 करोड़ कर दिया गया है। यह जानकारी अपर मुख्य सचिव, ग्राम्य विकास,मनोज कुमार सिंह ने दी।
श्री सिंह ने बताया कि ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा बढ़ाये गए मानव दिवस एवं वित्तीय लक्ष्य को वित्तीय वर्ष 20-21 हेतु लक्षित प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास एवं मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना में, व्यक्तिगत लाभार्थी परक कार्यों पर, स्थायी परिस्थितियों के सृजन पर, जल सरंक्षण संबंधी कार्यों पर, भूमि विकास के कार्यों पर,
और कन्वर्जन के अंतर्गत कराए जा रहे कार्यों पर कार्यों पर व्यय किया जाएगा।
श्री सिंह ने बताया कि इसके अतिरिक्त प्रदेश में लगभग 20 लाख परिवारों को 100 दिवस का रोजगार प्रदान किये जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसमें भी भारत सरकार द्वारा बढ़ाये गए मानव दिवस के लक्ष्य को व्यय किया जाएगा।
झांसी में हुआ हादसा खिड़की तोड़कर बाहर निकाले...
इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में पूर्व मंत्री आशुतोष...
वाराणसी में 20 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र...
Lucknow: दरिंदगी, कट्टरता और अराजकता के खिलाफ शहर में...
यूपी में ठंड की आहट…आज भी इन 26 जिलों में बारिश का...
UP में फिर तबादले; योगी सरकार ने 8 जिलों के पुलिस कप्तान...