गौतमबुद्ध नगर (नोएडा) में प्रस्तावित जेवर एयरपोर्ट अब पांच रनवे का होगा। रनवे की संख्या बढ़ाने के लिए तैयार तकनीकी रिपोर्ट को प्रदेश कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है।
सोमवार को कैबिनेट की बैठक में जेवर एयरपोर्ट के रनवे विस्तार के रिपोर्ट को अनुमोदित कर दिया गया। जेवर एयरपोर्ट स्टेज-टू के फेज-एक के तहत रनवे विस्तार के लिए 1365 एकड़ भूमि के अधिग्रहण की मंजूरी भी दी गई है। नागरिक उड्डयन विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक जेवर में दो रनवे निर्माण के लिए भूमि का प्रबंध पहले हो चुका है। 1365 एकड़ भूमि का अधिग्रहण पूरा हो जाने पर तीसरे रनवे के लिए भी पर्याप्त भूमि उपलब्ध हो जाएगी।
वहीं अयोध्या में प्रस्तावित श्रीराम एयरपोर्ट के लिए मंत्रिपरिषद ने और 233 एकड़ जमीन की खरीद के लिए 428 करोड़ रुपये बजट को स्वीकृति दी है। गौरतलब है कि इससे पूर्व अयोध्या एयरपोर्ट के लिए 263 एकड़ भूमि के अधिग्रहण की स्वीकृति दी जा चुकी है। यहां की पुरानी हवाई पट्टी पर पहले से ही 177 एकड़ भूमि थी। अयोध्या एयरपोर्ट के विकास में करीब 600 एकड़ भूमि की जरूरत है। नागरिक उड्डयन विभाग के निदेशक सुरेंद्र सिंह के मुताबिक 233 एकड़ भूमि खरीदने की मंजूरी मिल जाने अयोध्या एयरपोर्ट के रनवे का विस्तार बोईंग-777 जैसे बड़े विमानों के उड़ान की क्षमता का बन सकेगा।
झांसी में हुआ हादसा खिड़की तोड़कर बाहर निकाले...
इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में पूर्व मंत्री आशुतोष...
वाराणसी में 20 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र...
Lucknow: दरिंदगी, कट्टरता और अराजकता के खिलाफ शहर में...
यूपी में ठंड की आहट…आज भी इन 26 जिलों में बारिश का...
UP में फिर तबादले; योगी सरकार ने 8 जिलों के पुलिस कप्तान...