डॉ. रजनीश दुबे ने बतौर अपर मुख्य सचिव नगर विकास विभाग, राज्य मिशन निदेशक स्वच्छ भारत मिशन ( नगरीय) का कार्यभार ग्रहण किया
लखनऊ:-नगर विकास निदेशालय में बुधवार को नव नियुक्त अपर मुख्य सचिव नगर विकास डॉ. रजनीश दुबे जी ने कार्यभार ग्रहण किया। कार्यभार ग्रहण करते ही अपर मुख्य सचिव श्री डॉ. रजनीश दुबे जी ने प्रदेश की स्मार्ट सिटी परियोजनाओं की समीक्षा बैठक की। जिसमें उन्होंने संबंधित अधिकारियों को परियोजनाओं से संबंधित जरूरी दिशा निर्देश भी दिए। साथ ही उन्होंने परियोजनओं के कार्यों को लेकर अधिकारियों को गति देने की बात कहते हुए कहा कि जो भी परियोजनाएं स्मार्ट सिटी के लिए बनाई गई हैं उन्हें तय समय में पूरा करें। इसके अलावा उन्होंने स्मार्ट सड़क परियोजना, फ्री वाई फाई हॉटस्पॉट परियोजना आदि जैसी कई परियोजनाएं जो स्मार्ट सिटी मिशन के अंतर्गत है उन पर अधिकारियों को कई महत्वपूर्ण बिन्दु बताते हुए परियोजनाओं में परिवर्तन को लेकर व उनको सुधारने को लेकर भी निर्देश दिए। साथ ही इको फ्रेंडली वातावरण शहरवासियों को कैसे मुहैया करवाया जाए, पार्कों के सौन्दर्यीकरण आदि तमाम विषयों पर चर्चा की और उचित दिशा निर्देश दिए। इस मौके पर विभाग एवं शासन के तमाम आला अधिकारी बैठक में मौजूद रहे।
महाकुंभ-महाशिवरात्रि पर गोरखपुर से योगी ने की...
महाकुंभ माघ पूर्णिमा में 73 लाख लोगों ने डुबकी लगाई...
पीएम मोदी ने संगम में डुबकी लगाई, प्रयागराज में...
महाकुंभ भगदड़ हादसा या साजिश? AI कैमरे में नजर आए...
महाकुंभ भगदड़ में अब तक 30 की मौत - बैरिकेडिंग टूटने...
महाकुंभ में बसंत पंचमी 3 फरवरी को होगा तीसरा अमृत...