केरल राज्य में एक जनवरी 2020 से 10वीं और 12वीं कक्षा के स्कूल दोबारा खोल दिए गए। दरअसल, कोरोना संक्रमण के चलते लगे लॉकडाउन से स्कूल बंद पड़े थे, लेकिन बोर्ड परीक्षाओं के लिए स्कूलों को खोला गया। यानी कि केरल में महज 39 दिन पहले स्कूल खुले थे, लेकिन सिर्फ दो स्कूलों में ही अब तक 192 छात्र और 72 कर्मचारी कोरोना संक्रमित हो चुके है। इससे स्कूल प्रशासन के साथ-साथ अभिभावकों में भी हड़कंप मचा हुआ है।
जानकारी के मुताबिक, मालापुरम मारनचेरी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के छात्रों में से एक छात्र में कोरोना के लक्षण दिखे, जिसके बाद उसका कोरोना टेस्ट किया गया। इसके बाद स्कूल के शिक्षकों सहित अन्य छात्रों व स्टाफ का परीक्षण किया गया। इस दौरान 638 छात्रों में से 149 कोरोना संक्रमित मिले। वहीं, 51 कर्मचारियों में से 39 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। उधर, एक अन्य स्कूल में 43 स्टूडेंट और 33 कर्मचारी कोरोना संक्रमित मिले। ये सभी 10वीं के छात्र हैं, जिन्हें क्वारंटीन गाइडलाइन का पालन करने के लिए कहा गया है।
महाकुंभ-महाशिवरात्रि पर गोरखपुर से योगी ने की...
महाकुंभ माघ पूर्णिमा में 73 लाख लोगों ने डुबकी लगाई...
पीएम मोदी ने संगम में डुबकी लगाई, प्रयागराज में...
महाकुंभ भगदड़ हादसा या साजिश? AI कैमरे में नजर आए...
महाकुंभ भगदड़ में अब तक 30 की मौत - बैरिकेडिंग टूटने...
महाकुंभ में बसंत पंचमी 3 फरवरी को होगा तीसरा अमृत...