लखनऊ- आबकारी विभाग द्वारा प्रदेश मे लगातार अवैध दारू को पकडा जा रहा है। फरवरी के प्रथम सप्ताह में आबकारी विभाग द्वारा 29,212 ली0 अवैध शराब बरामद किया गया। पी.गुरूप्रसाद, आबकारी आयुक्त, उत्तर प्रदेश द्वारा अवगत कराया गया है कि संजय आर. भूसरेड्डी, अपर मुख्य सचिव आबकारी विभाग के निर्देश के अनुक्रम में विभाग द्वारा प्रदेश में अवैध शराब के निर्माण, बिक्री एवं तस्करी की रोकथाम हेतु लगातार दबिश एवं चेकिंग की कार्यवाही की जा रही है। आबकारी विभाग द्वारा विगत माह फरवरी के प्रथम सप्ताह में प्रदेश में 718 मुकदमे पकड़े गये, जिसमें 29,212 ली. अवैध शराब बरामद की गयी तथा शराब बनाने हेतु तैयार किये गये 75,965 कि.ग्रा. लहन को मौके पर नष्ट किया गया। अवैध मदिरा के कार्य में संलिप्त 227 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया तथा 27 वाहनों को जब्त किया गया।
आबकारी आयुक्त द्वारा यह भी बताया गया कि फरवरी माह के प्रथम सप्ताह में जनपद मेरठ में प्रवर्तन कार्यवाही करते हुए एक कार तथा 02 स्कूटी के साथ 11 पेटी नकली विदेशी मदिरा बरामद किया गया। जनपद बस्ती में रोड चेकिंग के दौरान एक अल्टो कार से 440 ली0 रेक्टिफाइड स्प्रिट तथा 6700 रूपये नकद बरामद किया गया तथा मौके से 04 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। जनपद बरेली में चेकिंग के दौरान एक ट्रक से 239 पेटी हरियाणा राज्य निर्मित अवैध विदेशी मदिरा बरामद करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। इसके अतिरिक्त जनपद भदोही में वाहनों की चेकिंग के दौरान एक टाटा मैजिक वाहन से 60 पेटी ब्लू लाइम ब्राण्डी की नकली देशी शराब के पौव्वे बरामद किया गया।
वाहन चालक से पूछताछ करने पर उसके द्वारा बताये गये मकान पर दबिश देकर 1400 ली0 अवैध अल्कोहल, 500 ग्राम यूरिया, एक मोटर साइकिल और भारी मात्रा में खाली शीशी, लेबल व ढ़क्कन की बरामद की गयी। इस कार्यवाही में 06 व्यक्तियों के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत कराया गया। जनपद आगरा में पुलिस एवं आबकारी की संयुक्त टीम द्वारा दबिश देकर एक गोदाम से अवैध रूप से तैयार किये गये विभिन्न ब्राण्डों के नकली 513 पौव्वों तथा 1572 बोतलें, भारी मात्रा में क्यू0आर0कोड तथा नकली लेबल बरामद किया गया। इस कार्यवाही में मौके से 11 व्यक्तियों को गिरफ्तार करते हुए उनके विरूद्ध एफ0आई0आर0 दर्ज कराया गया। एस0एस0एफ0 टीम मेरठ द्वारा चेकिंग के दौरान जनपद गाजियाबाद के डासना टोल के पास एक टाटा 407 वाहन से 450 पेटियों में बिना लेबल लगी अवैध विदेशी मदिरा की 5400 बोतलें बरामद की गयी।
झांसी में हुआ हादसा खिड़की तोड़कर बाहर निकाले...
इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में पूर्व मंत्री आशुतोष...
वाराणसी में 20 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र...
Lucknow: दरिंदगी, कट्टरता और अराजकता के खिलाफ शहर में...
यूपी में ठंड की आहट…आज भी इन 26 जिलों में बारिश का...
UP में फिर तबादले; योगी सरकार ने 8 जिलों के पुलिस कप्तान...