Lucknow-कहते हैं प्यार करने से पहले खुद को प्यार करो नहीं तोह प्यार रहे न रहे और इसी को ध्यान में रखते हुए रेडियो मिर्ची ने पुरे वीक लोगों से कहा 'लव योरसेल्फ' यानि पहले अपने व्यक्तित्व को निखारो फिर किसी से प्यार करो । इस बात को और ज़्यादा मज़बूत से समझने के लिए रोज़ आर जे प्रतीक और आर जे तृप्ती के शो पर एक्सपर्ट्स को अपनी राय रखने के लिए बुलाया गया, जिसमें शहर के कई जाने माने लोग शामिल हुए।
NBT अख़बार के एडिटर ने अपने प्यार में असफल हो जाने की कहानी बताई और बताया की कैसे हर ब्रेकअप से उन्हें आगे बढ़ने की प्रेरणा मिली । साइकोलोजिस्ट सिंधु आहूजा ने बताया की लाइफ और इमोशन का अच्छा ताल मेल आपको आपके पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ दोने में कामयाब बनता है।
एथलिट दीपक पाठक ने बताया के कैसे एक्सीडेंट के बाद भी उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और सफलता पायी ।
मोटिवेशनल स्पीकर विनीत टंडन और एडीजी असीम अरुण ने भी अपने एक्सपीरियंस शेयर किये । इस कार्यक्रम में शहर के कई इन्फ्लुएंसर को भी शामिल किया गया जिसमें रोडीज़ कंटेस्टेंट प्रखर भी शामिल रहे । 14 जनवरी को शहर के युवा से जुड़ने के लिए गोमतीनगर के फ़न मॉल में आर जे तृप्ति और प्रतीक द्वारा लाइव शो भी किया गया ।
झांसी में हुआ हादसा खिड़की तोड़कर बाहर निकाले...
इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में पूर्व मंत्री आशुतोष...
वाराणसी में 20 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र...
Lucknow: दरिंदगी, कट्टरता और अराजकता के खिलाफ शहर में...
यूपी में ठंड की आहट…आज भी इन 26 जिलों में बारिश का...
UP में फिर तबादले; योगी सरकार ने 8 जिलों के पुलिस कप्तान...