भाजपा की भोपाल से सांसद साध्वी प्रज्ञा और दिल्ली भाजपा के नेता कपिल मिश्रा ने मंगलवार को रिंकू शर्मा परिजनों से मुलाकात की। मंगोलपुरी पहुंचने के बाद साध्वी ने पीड़ित परिवार को सांत्वना दी और इंसाफ का भरोसा दिलाया। साध्वी प्रज्ञा ने कहा कि घर में घुसकर वारदात को अंजाम देने से साफ हो जाता है कि हमलावरों के हौसले कितने बुलंद थे। उधर, भाजपा नेता कपिल मिश्रा फंड रेजिंग से जुटाए गए एक करोड़ रुपये पीड़ित परिवार को सौंपने के लिए मंगोलपुरी पहुंचे। उन्होंने आरोप लगाया कि साजिशन रिंकू शर्मा की हत्या की गई है। उन्होंने दोषियों को फांसी देन की मांग की।
भाजपा नेता कपिल मिश्रा भी मंगोलपुरी में रिंकू शर्मा के परिजनों से मिले। रिंकू शर्मा के परिजनों से मिलकर कपिल मिश्रा ने परिवार को सांत्वना देते हुए कहा कि रिंकू शर्मा का धर्म के प्रति बलिदान व्यर्थ नहीं जाने दिया जाएगा और रिंकू शर्मा के परिवार का साथ देने के लिए पूरा देश और समस्त हिंदू समाज एकजुट होकर खड़ा रहेगा। दूसरी तरफ मंगलवार को परिवार वालों ने मृतक की आत्मा की शांति के लिए हनुमान चालीसा का पाठ किया।
इस मौके पर कपिल मिश्रा ने परिजनों से कहा कि एक करोड़ रुपए की आर्थिक मदद का लक्ष्य पूरा कर लिया गया है और आने वाली 26 फरवरी तक यह पूरी रकम उनके अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाएगी। रिंकू शर्मा के परिजनों से इस मौके पर कपिल मिश्रा ने उनकी समस्त बैंक डिटेल व जानकारी प्राप्त कर परिवार को भरोसा दिलाया कि यह पूरी रकम कुछ किश्तों में उनके अकाउंट में पहुंच जाएगी।
झांसी में हुआ हादसा खिड़की तोड़कर बाहर निकाले...
इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में पूर्व मंत्री आशुतोष...
वाराणसी में 20 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र...
Lucknow: दरिंदगी, कट्टरता और अराजकता के खिलाफ शहर में...
यूपी में ठंड की आहट…आज भी इन 26 जिलों में बारिश का...
UP में फिर तबादले; योगी सरकार ने 8 जिलों के पुलिस कप्तान...