प्रतियोगिता में प्रदेश के लखनऊ, बरेली आगरा, प्रयागराज, झांसी, गोरखपुर एवं आगरा जोन के खिलाड़ियों ने लिया हिस्सा
महिला वर्ग में कबड्डी प्रतियोगिता में गोरखपुर जोन की टीम व पुरूष वर्ग में प्रयागराज जोन की टीम रही प्रथम
लखनऊः-युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल विभाग द्वारा आयोजित चार दिवसीय राज्य स्तरीय ग्रामीण खेल प्रतियोगिता का समापन विभाग की अपर मुख्य सचिव एवं महानिदेशक श्रीमती डिम्पल वर्मा द्वारा निदेशालय के परेड ग्राउण्ड में सम्पन्न हुआ। आज अन्तिम दिन कबड्डी की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। महिला वर्ग में कबड्डी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर गोरखपुर जोन की टीम रही, गोरखपुर जोन की टीम ने प्रयागराज जोन की टीम को 22-21 से पराजित किया। प्रयागराज की टीम द्वितीय स्थान पर रही। तृतीय स्थान पर लखनऊ जोन की टीम रही, जिसने बरेली जोन को 27-05 से हराया। इसी प्रकार पुरूष वर्ग में प्रयागराज जोन की टीम ने आगरा जोन को 19-18 से हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। द्वितीय स्थान पर आगरा जोन की टीम रही। लखनऊ जोन की टीम ने बरेली जोन को 31-25 से हराकर तृतीय स्थान प्राप्त किया।
विजयी खिलाड़ियों को विभाग की अपर अपर मुख्य सचिव एवं महानिदेशक श्रीमती डिम्पल वर्मा ने पुरस्कार और प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया। उन्होंने बताया कि समस्त खेलों में प्राप्त अंकों के आधार पर आगरा जोन ने चैम्पियनशिप में प्रथम स्थान एवं प्रयागराज जोन ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
महिला वर्ग कबड्डी प्रतियोगिता में गोरखपुर जोन की टीम के खिलाडियो जिसमे सुप्रिया पाल कप्तान,डिम्पल यादव,रंजना सिंह,शिखा राय,सुप्रिया भारती,अन्तिमा यादव,प्रीति यादव,अन्नूू चैहान मुख्य थी। गोरखपुर जोन के खेल शिक्षक योगेन्द्र पाल थे।
झांसी में हुआ हादसा खिड़की तोड़कर बाहर निकाले...
इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में पूर्व मंत्री आशुतोष...
वाराणसी में 20 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र...
Lucknow: दरिंदगी, कट्टरता और अराजकता के खिलाफ शहर में...
यूपी में ठंड की आहट…आज भी इन 26 जिलों में बारिश का...
UP में फिर तबादले; योगी सरकार ने 8 जिलों के पुलिस कप्तान...