लखनऊ -उन्नाव में हुई हृदय विदारक घटना की वस्तुस्थिति की जानकारी एवं शोक संवेदना व्यक्त करने के लिए उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के निर्देश पर आज उ0प्र0 कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग का एक प्रतिनिधिमंडल उन्नाव के असोहा विकासखण्ड के बबुरहा गांव पहुंचा और पीड़िताओं के परिजनों से मुलाकात कर शोक संवेदना व्यक्त किया।
प्रतिनिधिमंडल ने पीड़ित परिजनों को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया। अनु0जाति विभाग की राष्ट्रीय कोआर्डिनेटर श्रीमती रितु चैधरी ने अस्पताल में जीवन मृत्यु से संघर्ष कर रही पीड़िता के इलाज कराने की व्यवस्था एयर लिफ्ट कराकर दिल्ली में कराये जाने और सुरक्षा मुहैया कराये जाने की मांग की।
अनु0जाति विभाग की मीडिया प्रभारी/प्रवक्ता सिद्धिश्री ने बताया कि प्रतिनिधिमंडल को पुलिस प्रशासन द्वारा पूरी तरह रोकने का प्रयास किया गया। इस मौके पर प्रतिनिधिमंडल की महिलाओं श्रीमती रितु चैधरी, श्रीमती सिद्धिश्री, श्रीमती सरलेश रावत, श्रीमती सुशीला सोनकर, श्रीमती नीलम अम्बेडकर एडवोकेट द्वारा सड़क पर लेटकर पुलिस प्रशासन के रवैये का विरोध किया गया तब जाकर पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौके पर आये और पीड़ित परिजनों से मिलने गांव के अन्दर जाने दिया गया। तीनों पीड़िताओं की मां और उनके पिता से प्रतिनिधिमंडल मिला और सांत्वना दी तथा न्याय दिलाने का आश्वासन दिया।
प्रतिनिधिमंडल में प्रमुख रूप से श्रीमती रितु चैधरी, श्रीमती सिद्धिश्री, श्रीमती सरलेश रावत, श्रीमती सुशीला सोनकर, श्रीमती नीलम अम्बेडकर एडवोकेट, जिला अध्यक्ष श्री सुभाष सिंह, श्री सरोज भारती एडवोकेट, श्री जावेद कमाल जिला उपाध्यक्ष, श्री सुरेन्द्र कुशवाह महासचिव, श्रीमती निधि रावत जिला उपाध्यक्ष एवं श्रीमती गीता रावत जिला उपाध्यक्ष, श्री नारायण सिंह आदि शामिल रहे।
महाकुंभ-महाशिवरात्रि पर गोरखपुर से योगी ने की...
महाकुंभ माघ पूर्णिमा में 73 लाख लोगों ने डुबकी लगाई...
पीएम मोदी ने संगम में डुबकी लगाई, प्रयागराज में...
महाकुंभ भगदड़ हादसा या साजिश? AI कैमरे में नजर आए...
महाकुंभ भगदड़ में अब तक 30 की मौत - बैरिकेडिंग टूटने...
महाकुंभ में बसंत पंचमी 3 फरवरी को होगा तीसरा अमृत...